देवर ने डाला भाभी के यौवन पर हाथ भाई ने उतारा मौत के घाट
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,11 June 2020
कहते हैं देवर और भाभी का रिश्ता मां बेटे के समान होता है लेकिन कलयुगी देवर ने भाभी के रिश्ते को जब शर्मसार करने की कोशिश की तो भाई यमराज बन बैठा भाई ने भाई की जान ले ली ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का प्रकाश में आया बुजुर्गों की कहावत है कि जर, जोरू और जमीन के लिए अक्सर झगड़े हो जाते हैं,
अब इसमें सामने कोई भी हो, वह भाई हो सकता है, दोस्त और
भले ही बाप ही क्यों न हो, जी हां थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में
बुधवार रात कुछ ऐसा ही हुआ। नशेड़ी भाई ने घर में आकर
भाभी के यौवन पर डाला हाथ और अश्लीलता बदतमीजी की तो बड़े भाई ने आरोपी
को कमरे में बंद कर डंडों से पीट डाला। उसे इतना मारा कि
उसकी जान निकल गई। मृतक की हरकतों से पूरा परिवार
परेशान रहता था। शायद उसके पापों का घड़ा
अधिक भर गया और उसके सगे भाइयों ने उसे ठिकाने लगा
दिया। पुलिस ने गुरूवार दोपहर सूचना पर शव को कब्जे में
लिया। आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर खून से सना डंडा
बरामद कर लिया है। ko op cm XP vo bi का पुलिस में खराब रिकार्ड था।
थाना एत्माउद्दौला के सुशील नगर निवासी स्व. रमेशचंद के सुरेन्द्र
सिंह, संजय, सूखा, कालू और नेहनी पांच बेटे हैं। दूसरे नंबर के
बेटे संजय को छोड़ अन्य दो छोटे भाईयों की शादी हो चुकी है।
पूरा परिवार एक ही घर में रहता है। संजय उर्फ चुंधा शुरू से
अपराधी किश्म का था। परिजन उससे परेशान रहते थे। गंग
पर रेलवे में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक बात करें तो संजय पर 9 मुकदमे दर्ज है इस्पेक्टर एत्माद्दौला उदय वीर सिंह मलिक ने बताया कि बुधवार को संजय शराब के नशे में घर आया था रात में सोने के लिए कभी वह बड़े भाई के कमरे में गुस्सा तो कभी छोटे भाई की पत्नी के कमरे में मुकेश जाता बड़े भाई सुरेंद्र ने फटकार लगाई तो संजय ने बड़ी भाभी के साथ अश्लील हरकत कर दी इस बात से खफा बड़े भाई ने उसे कमरे में कैद कर दिया उसकी डंडे से पिटाई कर डाली संजय के सिर पैर और हाथ में चोट लगी वह लहूलुहान हो गया उसे एक कमरे में अधमरा छोड़ सभी लोग सो गए बृहस्पतिवार को वह सुबह 10:00 बजे तक नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो संजय मृतक अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ था घटनास्थल से खून से चना खून से सना डंडा जत्र किया है मृतक के बड़े भाई आरोपी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है क्षेत्र में घटना को लेकर चर्चा है कि मृतक आरोपी का रोज का यही हाल था वह नशे के इंजेक्शन भी लगा था था नशे की हालत में घर की महिलाओं से बदतमीजी कर देता था परिवार में उसकी मृत्यु पर किसी कोसोंसी है मृतका की मां भी अन्य बेटों के साथ खड़ी दिख रही है.
Avdhesh Yadav✍️
आगरा,11 June 2020
कहते हैं देवर और भाभी का रिश्ता मां बेटे के समान होता है लेकिन कलयुगी देवर ने भाभी के रिश्ते को जब शर्मसार करने की कोशिश की तो भाई यमराज बन बैठा भाई ने भाई की जान ले ली ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का प्रकाश में आया बुजुर्गों की कहावत है कि जर, जोरू और जमीन के लिए अक्सर झगड़े हो जाते हैं,
अब इसमें सामने कोई भी हो, वह भाई हो सकता है, दोस्त और
भले ही बाप ही क्यों न हो, जी हां थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र में
बुधवार रात कुछ ऐसा ही हुआ। नशेड़ी भाई ने घर में आकर
भाभी के यौवन पर डाला हाथ और अश्लीलता बदतमीजी की तो बड़े भाई ने आरोपी
को कमरे में बंद कर डंडों से पीट डाला। उसे इतना मारा कि
उसकी जान निकल गई। मृतक की हरकतों से पूरा परिवार
परेशान रहता था। शायद उसके पापों का घड़ा
अधिक भर गया और उसके सगे भाइयों ने उसे ठिकाने लगा
दिया। पुलिस ने गुरूवार दोपहर सूचना पर शव को कब्जे में
लिया। आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर खून से सना डंडा
बरामद कर लिया है। ko op cm XP vo bi का पुलिस में खराब रिकार्ड था।
थाना एत्माउद्दौला के सुशील नगर निवासी स्व. रमेशचंद के सुरेन्द्र
सिंह, संजय, सूखा, कालू और नेहनी पांच बेटे हैं। दूसरे नंबर के
बेटे संजय को छोड़ अन्य दो छोटे भाईयों की शादी हो चुकी है।
पूरा परिवार एक ही घर में रहता है। संजय उर्फ चुंधा शुरू से
अपराधी किश्म का था। परिजन उससे परेशान रहते थे। गंग
पर रेलवे में चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक बात करें तो संजय पर 9 मुकदमे दर्ज है इस्पेक्टर एत्माद्दौला उदय वीर सिंह मलिक ने बताया कि बुधवार को संजय शराब के नशे में घर आया था रात में सोने के लिए कभी वह बड़े भाई के कमरे में गुस्सा तो कभी छोटे भाई की पत्नी के कमरे में मुकेश जाता बड़े भाई सुरेंद्र ने फटकार लगाई तो संजय ने बड़ी भाभी के साथ अश्लील हरकत कर दी इस बात से खफा बड़े भाई ने उसे कमरे में कैद कर दिया उसकी डंडे से पिटाई कर डाली संजय के सिर पैर और हाथ में चोट लगी वह लहूलुहान हो गया उसे एक कमरे में अधमरा छोड़ सभी लोग सो गए बृहस्पतिवार को वह सुबह 10:00 बजे तक नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो संजय मृतक अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ था घटनास्थल से खून से चना खून से सना डंडा जत्र किया है मृतक के बड़े भाई आरोपी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है क्षेत्र में घटना को लेकर चर्चा है कि मृतक आरोपी का रोज का यही हाल था वह नशे के इंजेक्शन भी लगा था था नशे की हालत में घर की महिलाओं से बदतमीजी कर देता था परिवार में उसकी मृत्यु पर किसी कोसोंसी है मृतका की मां भी अन्य बेटों के साथ खड़ी दिख रही है.