विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय बेबनारसंगोष्ठी का हुआ आयोजन
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,08 June 2020
पर्यावरण दिवस के अवसर पर "प्राचीन भारत मे पर्यावरण शिक्षा" विषय पर गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के संस्कृत विभाग द्वारा प्रबन्धक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रो. एके मिश्र की अध्यक्षता में बेबनार आयोजित किया गया।
बेबनार में मुख्य वक्ता गुजरात विद्यापीठ के ख्यातिलब्ध प्रो महेश एन दीक्षित एवं मुख्य अतिथि श्री लालबहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय नई दिल्ली के प्रोफ़ेसर मार्कण्डेय नाथ तिवारी तथा सारस्वत अतिथि रा0 विश्व विद्यालय प्रयागराज से डॉ अनुराग शुक्ल रहे । मुख्य वक्ता प्रो महेश एन दीक्षित-गुजरात संस्कृत विद्यापीठ ने संस्कृत वाचन के माध्यम से पर्यावरण को परिभाषित किया सारस्वत अतिथि डा अनुराग शुक्ल ने वेदों के अध्ययन से पर्यावरण के स्वरूप एवं उसकी शुद्धता पर प्रकाश डाला । महत्वपूर्ण उपस्थितियों में प्रो0 जया मिश्रा (BHU),डॉ.राम भद्र त्रिपाठी (USA),डॉ.रंजना(लखनऊ) डॉ ज्योत्स्ना (MGKVP) डॉ. कृष्ण चन्द्र (गोरखपुर )डॉ.रागिनी,डॉ.सर्वेश,डॉ.देवेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।सम्मिलित हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन डॉ गीता त्रिपाठी ने किया ।कार्यक्रम के आयोजक डॉ विजय श्रीवास्तव रहे।
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,08 June 2020
पर्यावरण दिवस के अवसर पर "प्राचीन भारत मे पर्यावरण शिक्षा" विषय पर गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के संस्कृत विभाग द्वारा प्रबन्धक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रो. एके मिश्र की अध्यक्षता में बेबनार आयोजित किया गया।
बेबनार में मुख्य वक्ता गुजरात विद्यापीठ के ख्यातिलब्ध प्रो महेश एन दीक्षित एवं मुख्य अतिथि श्री लालबहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय नई दिल्ली के प्रोफ़ेसर मार्कण्डेय नाथ तिवारी तथा सारस्वत अतिथि रा0 विश्व विद्यालय प्रयागराज से डॉ अनुराग शुक्ल रहे । मुख्य वक्ता प्रो महेश एन दीक्षित-गुजरात संस्कृत विद्यापीठ ने संस्कृत वाचन के माध्यम से पर्यावरण को परिभाषित किया सारस्वत अतिथि डा अनुराग शुक्ल ने वेदों के अध्ययन से पर्यावरण के स्वरूप एवं उसकी शुद्धता पर प्रकाश डाला । महत्वपूर्ण उपस्थितियों में प्रो0 जया मिश्रा (BHU),डॉ.राम भद्र त्रिपाठी (USA),डॉ.रंजना(लखनऊ) डॉ ज्योत्स्ना (MGKVP) डॉ. कृष्ण चन्द्र (गोरखपुर )डॉ.रागिनी,डॉ.सर्वेश,डॉ.देवेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।सम्मिलित हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन डॉ गीता त्रिपाठी ने किया ।कार्यक्रम के आयोजक डॉ विजय श्रीवास्तव रहे।