ग्वालियर में 16 और कोरोना मरीज मिले कुश और महत्वपूर्ण बिंदु ग्वालियर से
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,12 June 2020
आज ग्वालियर में फिर नए 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गोला का मंदिर पर 4, मुरार में 6, गुठिना में 1 एवं डबरा में 5 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। थाटीपुर चौराहे पर निवास करने वाले डबरा थाने के टीआई के घर पर भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है जिसके बाद थाटीपुर चौराहा को सील कर दिया गया है। ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 252 हो गई है।
टीआई के घर आये थे 6 मेहमान, एक निकला कोरोना पॉज़िटिव ज़िले के डबरा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत गोयल के ठाटीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में दो दिन पहले उनके छह परिचित आकर रुके थे। सभी छह लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट के लिये सैम्पल दिये थे। बीतें रोज़ एक का सैम्पल पॉज़िटिव आया है। पॉज़िटिव आये व्यक्ति डबरा के ही रहने वाले है। इसके चलते टीआई के घर के आसपास का एरिया कंटेनमेंट किया गया है।
जबकि टीआई खुद डबरा थाने पर बक़ायदा ड्यूटी कर रहे है। वहीं उनका परिवार तीन माह से शिवपुरी में है।
स्पेन को पीछे छोड़ कोरोना के मामले में भारत 5वें नम्बर पर पहुंचा, भारत में 2.91 लाख हुए मरीज, 8206 मौतें,
कांग्रेस ने एडीजी को ज्ञापन देकर की ज्योतिरादित्य सिंधिया व पूर्व पार्षद अनिता जैन के मध्य हुई बातचीत के ऑडियो की जांच और एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग
पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने आज सागर ताल और हथियापौर क्षेत्र में सड़क डामरीकरण का निरीक्षण किया।इस दौरान जनता और स्वयं मंत्री ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया।बाजार में लोगों की भीड़भाड़ भी देखी जा सकती है।
मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटरों के लिए बड़ी खबर, अब शिवराज सरकार माफ करेगी 3 महीने का टैक्स ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे लगाए जाने पर मचा बवाल, मामला दर्ज कराने बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने
ग्वालियर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेकंड बटालियन की बैरिक पर तीन फायर किए हैं पुलिस ने किया मामला दर्ज।
ग्वालियर में चार लाख की स्मैक पकड़ी। आरोपी आकाश कुशवाह चेकिंग के दौरान पकड़ा।
प्रदेश की कक्षा 1 से 8 तक की सभी शासकीय शालायें "शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो" कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित
लखनऊ CBI अदालत में पेश होने के लिए ग्वालियर से रवाना हुए जयभान सिंह पवैया
हमले के बाद फिर मुन्नालाल गोयल पहुंचे हुरावली में पीड़ित परिवार के बीच, मृतक पारस जौहरी के पिता को दिलाई 4 लाख रु की आर्थिक मदद
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,12 June 2020
आज ग्वालियर में फिर नए 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गोला का मंदिर पर 4, मुरार में 6, गुठिना में 1 एवं डबरा में 5 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। थाटीपुर चौराहे पर निवास करने वाले डबरा थाने के टीआई के घर पर भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है जिसके बाद थाटीपुर चौराहा को सील कर दिया गया है। ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 252 हो गई है।
टीआई के घर आये थे 6 मेहमान, एक निकला कोरोना पॉज़िटिव ज़िले के डबरा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत गोयल के ठाटीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में दो दिन पहले उनके छह परिचित आकर रुके थे। सभी छह लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट के लिये सैम्पल दिये थे। बीतें रोज़ एक का सैम्पल पॉज़िटिव आया है। पॉज़िटिव आये व्यक्ति डबरा के ही रहने वाले है। इसके चलते टीआई के घर के आसपास का एरिया कंटेनमेंट किया गया है।
जबकि टीआई खुद डबरा थाने पर बक़ायदा ड्यूटी कर रहे है। वहीं उनका परिवार तीन माह से शिवपुरी में है।
स्पेन को पीछे छोड़ कोरोना के मामले में भारत 5वें नम्बर पर पहुंचा, भारत में 2.91 लाख हुए मरीज, 8206 मौतें,
कांग्रेस ने एडीजी को ज्ञापन देकर की ज्योतिरादित्य सिंधिया व पूर्व पार्षद अनिता जैन के मध्य हुई बातचीत के ऑडियो की जांच और एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग
पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने आज सागर ताल और हथियापौर क्षेत्र में सड़क डामरीकरण का निरीक्षण किया।इस दौरान जनता और स्वयं मंत्री ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया।बाजार में लोगों की भीड़भाड़ भी देखी जा सकती है।
मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटरों के लिए बड़ी खबर, अब शिवराज सरकार माफ करेगी 3 महीने का टैक्स ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे लगाए जाने पर मचा बवाल, मामला दर्ज कराने बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थाने
ग्वालियर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेकंड बटालियन की बैरिक पर तीन फायर किए हैं पुलिस ने किया मामला दर्ज।
ग्वालियर में चार लाख की स्मैक पकड़ी। आरोपी आकाश कुशवाह चेकिंग के दौरान पकड़ा।
प्रदेश की कक्षा 1 से 8 तक की सभी शासकीय शालायें "शाला सिद्धि-हमारी शाला ऐसी हो" कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित
लखनऊ CBI अदालत में पेश होने के लिए ग्वालियर से रवाना हुए जयभान सिंह पवैया
हमले के बाद फिर मुन्नालाल गोयल पहुंचे हुरावली में पीड़ित परिवार के बीच, मृतक पारस जौहरी के पिता को दिलाई 4 लाख रु की आर्थिक मदद