3 और आये पॉजिटिव, 286 हुई संख्या
रहीम शेरानी
जबलपुर,11 June 2020
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 40 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये व्यक्तियों में एक चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है ।
ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 286 हो गई है ।
रहीम शेरानी
जबलपुर,11 June 2020
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 40 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव पाये व्यक्तियों में एक चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है ।
ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 286 हो गई है ।