कोरोना को हराकर लौटे क़ाज़ी रेहान साहब ने पलासिया चौराहा पर मास्क व सेनेटाइजर बांटे
कोरोना से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,11 June 2020
कोरोना से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा। इसको हल्के में न लें,तमाम एहतियात बरतें। क्योंकि संकट अभी टला नहीं है।शहर क़ाज़ी अबु रेहान फ़ारूक़ी साहब ने पलासिया चौराहा पर सेनेटाइजर और मास्क वितरण के दौरान यह ख़्यालात का इज़हार किया।क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी हाल ही कोरोना को शिकस्त देकर लौटे हैं।
क़ाज़ी साहब ने पलासिया चौराहा पर सेनेटाइजर और मास्क बांटते हुए लोगों को कोरोना से बचाव की समझाइश भी दी।इस मौके पर अल्पसंख्यक नेता नासिर शाह,कमल वाघेला, फ़ारूक़ राईन,शाहिद भाई,फहीमउल्लाह खान,रेहान शेख आदि मौजूद थे।
क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी समाज को जागरूक भी कर रहे हैं।उन्होंने कहा हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।
नासिर शाह ने कहा अनलॉक-एक के नियमों का अनुपालन करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कमल वाघेला ने कहा है कि मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखना सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है। यह भी हिदायत दी गई है कि बार-बार साबुन से हाथ धोएं और लोगों को जागरूक करें।क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी ने कोरोना से जल्द से जल्द निजात मिलने,मुल्क की खुशहाली व सलामती और इंसानियत की भलाई की दुआ भी मांगी।
कोरोना से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा
ताहिर कमाल सिद्दीकी
इंदौर,11 June 2020
कोरोना से सबको साथ मिलकर लड़ना होगा। इसको हल्के में न लें,तमाम एहतियात बरतें। क्योंकि संकट अभी टला नहीं है।शहर क़ाज़ी अबु रेहान फ़ारूक़ी साहब ने पलासिया चौराहा पर सेनेटाइजर और मास्क वितरण के दौरान यह ख़्यालात का इज़हार किया।क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी हाल ही कोरोना को शिकस्त देकर लौटे हैं।
क़ाज़ी साहब ने पलासिया चौराहा पर सेनेटाइजर और मास्क बांटते हुए लोगों को कोरोना से बचाव की समझाइश भी दी।इस मौके पर अल्पसंख्यक नेता नासिर शाह,कमल वाघेला, फ़ारूक़ राईन,शाहिद भाई,फहीमउल्लाह खान,रेहान शेख आदि मौजूद थे।
क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी समाज को जागरूक भी कर रहे हैं।उन्होंने कहा हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है।
नासिर शाह ने कहा अनलॉक-एक के नियमों का अनुपालन करें। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कमल वाघेला ने कहा है कि मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखना सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है। यह भी हिदायत दी गई है कि बार-बार साबुन से हाथ धोएं और लोगों को जागरूक करें।क़ाज़ी रेहान फ़ारूक़ी ने कोरोना से जल्द से जल्द निजात मिलने,मुल्क की खुशहाली व सलामती और इंसानियत की भलाई की दुआ भी मांगी।