गरीबों की पाँच परिवारों की बेटियों के विवाह में किया सहयोग
Avdhesh Yadav✍️
शमसाबाद,26 June 2020
में श्रीनाथजी सेवा संस्थान ने लॉकडाउन में गरीब असहाय पांच परिवारों की बेटियों का विवाह किया सहयोग ।शमसाबाद,धीमश्री,महरामपुर निवासी मजदूर की बेटियों की शादी में योगदान हेतु संस्थान की तरफ से सभी को बेड गद्दा दो तकिया मेज चार कुर्सी चौकी उपलब्ध कराई गई।
वहीं बीकापुर निवासी की दोनों बेटियों को एक-एक एलसीडी उपलब्ध कराई गई। श्रीनाथजी सेवा संस्थान के पदाधिकारी बेटियों की शादी की खुशियों में शामिल होने पहुंचेंगे। संस्था के सचिव जयकिशन बर्मा ने बताया आगे भी गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग करतें रहेगे इस अवसर पर अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल,पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र शर्मा, मुकेश खरे,मीडिया प्रभारी राजू टाइगर आदि रहे।
Avdhesh Yadav✍️
शमसाबाद,26 June 2020
में श्रीनाथजी सेवा संस्थान ने लॉकडाउन में गरीब असहाय पांच परिवारों की बेटियों का विवाह किया सहयोग ।शमसाबाद,धीमश्री,महरामपुर निवासी मजदूर की बेटियों की शादी में योगदान हेतु संस्थान की तरफ से सभी को बेड गद्दा दो तकिया मेज चार कुर्सी चौकी उपलब्ध कराई गई।
वहीं बीकापुर निवासी की दोनों बेटियों को एक-एक एलसीडी उपलब्ध कराई गई। श्रीनाथजी सेवा संस्थान के पदाधिकारी बेटियों की शादी की खुशियों में शामिल होने पहुंचेंगे। संस्था के सचिव जयकिशन बर्मा ने बताया आगे भी गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग करतें रहेगे इस अवसर पर अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल,पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र शर्मा, मुकेश खरे,मीडिया प्रभारी राजू टाइगर आदि रहे।