गौरवशाली सामाजिक संस्था सदेव मदद के आगे..... एक प्रयास मानवता की ओर कदम बढ़ाते हुए
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
TCS 15 June 2020
रोज कि तरह आज भी रशान वितरन किया आज अधिवक्ता कंचन गुप्ता ने संध्याकालीन दूरभाष पे संपर्क करके बताया कि उनकी कॉलोनी में एक महिला 2 दिन से रोज सूखा राशन एवं खाना मांगने आ रही है
जिसको कॉलोनी वालों ने दिया और विगत 2 दिन से लगातार उस महिला की मदद की जा रही है आज हमें सूचना मिलने पर वहां अपनी टीम के साथ पहुंचे वहां जाकर उस महिला की स्थिति देखी तो उसका एक पैर खराब था और एक हाथ भी खराब था उसकी स्थिति देखकर लग रहा था
कि वाकई में वह बहुत परेशान है हमने उसकी मदद के लिए उसके घर चलने के लिए कहा तो वह महिला हम से पहले ही निकल गई तब हमारी पूरी टीम द्वारा एवं एडवोकेट कंचन गुप्ता द्वारा उस महिला को ढूंढने का काफी प्रयास किया गयाआसपास के लोगों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली मदद करने के लिए तो सदैव तत्पर है पर क्या वास्तव में जो जरूरतमंद ने उन तक मदद पहुंच रही है यह महिला डर गई थी
या उसकी कोई और वजह थी यह तो नहीं कह सकते हैं पर वह महिला वापस नहीं मिली हमारा उद्देश्य था कि शायद आज कोई फिर से अपने भूखा ना सोए. उसके उपरांत हमारे द्वारा हरिशंकर पुरम अचलेश्वर मंदिर एवं गुड़ी गुड़ा के नाके एवं अन्य स्थानों पर राशन वितरण किया गया
संस्थपिका अध्यक्ष
शिल्पा डोगरा
सह सचिव
बांसु देव मिश्रा
अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
TCS 15 June 2020
रोज कि तरह आज भी रशान वितरन किया आज अधिवक्ता कंचन गुप्ता ने संध्याकालीन दूरभाष पे संपर्क करके बताया कि उनकी कॉलोनी में एक महिला 2 दिन से रोज सूखा राशन एवं खाना मांगने आ रही है
जिसको कॉलोनी वालों ने दिया और विगत 2 दिन से लगातार उस महिला की मदद की जा रही है आज हमें सूचना मिलने पर वहां अपनी टीम के साथ पहुंचे वहां जाकर उस महिला की स्थिति देखी तो उसका एक पैर खराब था और एक हाथ भी खराब था उसकी स्थिति देखकर लग रहा था
कि वाकई में वह बहुत परेशान है हमने उसकी मदद के लिए उसके घर चलने के लिए कहा तो वह महिला हम से पहले ही निकल गई तब हमारी पूरी टीम द्वारा एवं एडवोकेट कंचन गुप्ता द्वारा उस महिला को ढूंढने का काफी प्रयास किया गयाआसपास के लोगों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली मदद करने के लिए तो सदैव तत्पर है पर क्या वास्तव में जो जरूरतमंद ने उन तक मदद पहुंच रही है यह महिला डर गई थी
या उसकी कोई और वजह थी यह तो नहीं कह सकते हैं पर वह महिला वापस नहीं मिली हमारा उद्देश्य था कि शायद आज कोई फिर से अपने भूखा ना सोए. उसके उपरांत हमारे द्वारा हरिशंकर पुरम अचलेश्वर मंदिर एवं गुड़ी गुड़ा के नाके एवं अन्य स्थानों पर राशन वितरण किया गया
संस्थपिका अध्यक्ष
शिल्पा डोगरा
सह सचिव
बांसु देव मिश्रा
अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव