अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियत से युवक पर किया जानलेवा हमला
सजंय सिंह
गोशाइगंज,21 June 2020
थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात मौघाड़ा गांव के पास मित्र के घर से निमंत्रण खा कर लौट रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने हमलाकर उसे लाठी डंडो से जमकर मारा पीटा जिससे युवक को गम्भीर चोटे आयी है । गम्भीर रूप से घायल युवक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ स्थानीय थाने गोशाइगंज पर तहरीर दी है ।
बीती शनिवार देर रात लगभग 9:00 बजे मौघाड़ा गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने महमूदपुर पूरब पट्टी गांव निवासी दिलीप गौड़ उम्र 40 वर्ष जो अपने मित्र के यहाँ से घट लौट रहा था रास्ते मे रोककर अज्ञात लोगों ने उसे लाठी डंडा से मारा पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया दिलीप गौड़ दर्द से कराहते हुए मौके पर गिर गया किसी तरह उसने अपने साथ हुई घटना की सूचना परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को थाना गोशाइगंज पहुँचाया गोशाइगंज पुलिस ने घायल से अज्ञात लोंगों के खिलाफ तहरीर लेकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
वही मामले में यस ओ गोशाइगंज हरीराम यादव का कहना है कि,तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है जाँच की जा रही है शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।।
सजंय सिंह
गोशाइगंज,21 June 2020
थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात मौघाड़ा गांव के पास मित्र के घर से निमंत्रण खा कर लौट रहे युवक पर अज्ञात हमलावरों ने हमलाकर उसे लाठी डंडो से जमकर मारा पीटा जिससे युवक को गम्भीर चोटे आयी है । गम्भीर रूप से घायल युवक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ स्थानीय थाने गोशाइगंज पर तहरीर दी है ।
बीती शनिवार देर रात लगभग 9:00 बजे मौघाड़ा गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने महमूदपुर पूरब पट्टी गांव निवासी दिलीप गौड़ उम्र 40 वर्ष जो अपने मित्र के यहाँ से घट लौट रहा था रास्ते मे रोककर अज्ञात लोगों ने उसे लाठी डंडा से मारा पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया दिलीप गौड़ दर्द से कराहते हुए मौके पर गिर गया किसी तरह उसने अपने साथ हुई घटना की सूचना परिजनों को दी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को थाना गोशाइगंज पहुँचाया गोशाइगंज पुलिस ने घायल से अज्ञात लोंगों के खिलाफ तहरीर लेकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है ।
वही मामले में यस ओ गोशाइगंज हरीराम यादव का कहना है कि,तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है जाँच की जा रही है शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।।