Ajmer एक्सिस बैंक के इमरजेंसी सायरन ने फैलाई सनसनी
◼️By Rajesh Kumar Verma✍️
TCS 24 June 2020
कचरी रोड स्थित एक्सिस बैंक का बजा अचानक सायरन, कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, बैंक मैनेजर से किया गया संपर्क, बताया जा रहा किसी फाल्ट के कारण अचानक बजने लगा सायरन
Bharatpur एसपी हैदर अली जैदी ने बदले 3 थाना प्रभारी
पहाड़ी,चिकसाना व भरतपुर शहर कोतवाली में बदले थाना प्रभारी, शिवलहरी को पुलिस लाइन से पहाड़ी, कैलाश चंद मीणा को पहाड़ी से शहर कोतवाली, रामनाथ सिंह को पुलिस लाइन से लगाया चिकसाना थाना प्रभारी
Jaipur चिकित्सा विभाग से खबर
13 कार्मिक किए गए इधर से उधर, प्रशासनिक कारणों से किया गया फेरबदल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,फार्मासिस्ट, नर्सेज प्रथम, नर्सेज द्वितीय पर कार्यरत हैं ये कर्मचारी
Jaipur मानसून में बंद रहेगा खनन कार्य
3 महीने बंद रहेगा खनन कार्य, खदानों में भर जाता है बरसात का पानी, ऐसे में मजदूर लौट जाते हैं अपने गांव
Jaipur पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी
18वें दिन डीजल 47पैसे प्रतिलीटर हुआ महंगा।
आज डीजल के दाम 80.68रुपये प्रतिलीटर।
पेट्रोल के आज दाम 86.85रुपये प्रतिलीटर।
18 दिन में डीजल 10.32 रुपये,पेट्रोल 9.04 रुपये महंगा।
आज डीजल के दाम 80.68रुपये प्रतिलीटर।
पेट्रोल के आज दाम 86.85रुपये प्रतिलीटर।
18 दिन में डीजल 10.32 रुपये,पेट्रोल 9.04 रुपये महंगा।
18 दिन में Petrol,Diesel कीमतों में जबरदस्त उछाल
पेट्रोल 18 दिन में 9.07 रुपए महंगा हो 86.87 रुपए पर पहुंचा,डीज़ल भी 10.30 रुपए चढ़कर 80.70 रुपए के स्तर पर,लॉकडाउन में 2 बार राज्य सरकार भी बढ़ा चुकी वैट,संकट के दौर में आमजन की पकड़ से बाहर हो रहा पेट्रोल-डीजल
Jaipur पंचामृत से भगवान श्रीगणेश का अभिषेक
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र पर अभिषेक। भगवान गणेश का 251 किलो दूध, 21 किलो बुरा, 21 किलो दही, 21 किलो गन्ने का रस,
11 किलो शहद, 11 किलो घी से पंचामृत अभिषेक। गुलाब, खस और केवड़े के इत्र से भी अभिषेक। महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम। भगवान श्री गणेश के 1008 मोदक अर्पित होंगे।
भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था। लॉकडाउन के चलते भक्तों की अभी नहीं है एंट्री।
11 किलो शहद, 11 किलो घी से पंचामृत अभिषेक। गुलाब, खस और केवड़े के इत्र से भी अभिषेक। महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम। भगवान श्री गणेश के 1008 मोदक अर्पित होंगे।
भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था। लॉकडाउन के चलते भक्तों की अभी नहीं है एंट्री।
Jaipur ACB की Tonk में बड़ी कार्रवाई
मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव ट्रैप, साथ ही दलाल व्याख्याता सीताराम अग्रवाल भी ट्रैप, 50 हजार की घूस लेते दबोचा ACB ने, एक अध्यापक से रिकॉर्ड के संबंध में मांगी थी घूस, ACB CI नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई