Jaipur शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रहेंगे फेसबुक लाइव पर
◼️By Rajesh Kumar Verma✍️
TCS 22 June 2020
25 जून को शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी भर्तियों को लेकर रहेंगे फेसबुक लाइव पर। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा-
पारदर्शिता अच्छी गवर्नेंस का मूल आधार है और हमारी सरकार इसके लिए है प्रतिबद्ध।
पारदर्शिता अच्छी गवर्नेंस का मूल आधार है और हमारी सरकार इसके लिए है प्रतिबद्ध।
Jaipur नवचयनित 113 LDC का सचिवालय सेवा में हुआ पदस्थापन
DOP ने जारी किया आदेश, अतिरिक्त निजी सचिवों, संयुक्त सचिवों को किया निर्देशित, अधीनस्थ कार्यालयों से आये कर्मियों को तुरन्त करें कार्यमुक्त, ऐसा करके DOP को बताने के भी निर्देश
Jaipur कोरोना मरीजों पर सफल प्लाज्मा थैरेपी
SMS मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर भण्डारी के नेतृत्व में प्रयास जारी, अभी तक 22 मरीजों को दी जा चुकी सफल प्लाज्मा थैरेपी, प्लाज्मा थैरेपी देने में SMS मेडिकल कॉलेज देशभर में दूसरे पायदान पर
Kota बारिश के मौसम में चंबल के बांधों की स्थिति
गांधी सागर बांध का जलस्तर 1295.88 फीट पर, राणाप्रताप सागर बांध का जलस्तर 1142.57 फीट पर, जवाहर सागर बांध का जलस्तर 975.50 फीट पर, कोटा बैराज का जलस्तर 851.20 फीट पर
Pushkar।अजमेर पुष्कर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की
सावित्री वेद विद्यापीठ के पास आधे बने मकान को JCB की मदद से किया धाराशाई
Jaitsar। श्रीगंगानगर ग्राम पंचायतों में कोविड 19 जागरूकता अभियान की शुरुआत
ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने किया पोस्टर का विमोचन,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दी जानकारी,जैतसर, 3 एसएडी,बुगिया पंचायत में हुए आयोजन
Ajmer प्रभारी मंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अटल सेवा का काम प्रभावित।
सेंकडो लोग हो रहे दस्तावेज नहीं बनाने से परेशान। बाहर खड़े सिविल डिफेंस आरपीएफ जवान सभी को बाहर से कर रहे रवाना। भीषण गर्मी में लोग पहुंचे थे अटल सेवा केंद्र पर,उन्हें वापस लौटाया। लोगों का कहना है कि पहले सूचना होती तो नहीं लगता बेकार का चक्कर।
SardarShahar। 12वीं बोर्ड पेपर की परीक्षा देता पकड़ा गया फर्जी छात्र
दूसरे विद्यार्थी की जगह दे रहा था पेपर,प्राचार्य को शक होने पर गहनता से की गई पूछताछ तो सच आया सामने,मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी,भानीपुरा पुलिस,गांव बोघेरा के राज आदर्श उमावि में चल रही थी परीक्षा
Jaipur। अभी एक-दो दिन और इंतजार करवा सकता मानसून
15 से 22 जून तक गुजरात में ही बना हुआ है मानसून,गुजरात में आने के बाद मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी,पहले 21 जून तक राजस्थान में दस्तक देने की थी उम्मीद,राजस्थान में अब अगले 48 घंटों में दे सकता है दस्तक
Ajmer ब्यावर में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग में करीब दर्जन भर लोग घायल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ केस कराया दर्ज, मारपीट के वीडियो फुटेज देखकर पुलिस ने की कार्रवाई शुरू, सरमालिया गांव का मामला