Jaipur प्रदेश में बीती रात के तापमान में गिरावट दर्ज
◼️By Rajesh Kumar Verma✍️.
TCS 25 June Rajisthan
अधिकतर जिलों में 1 से 2 डिग्री तक गिरा तापमान। अजमेर 23.5 डिग्री,अलवर- 26 डिग्री,जयपुर- 27 डिग्री, पिलानी- 27.7 डिग्री,सीकर- 26 डिग्री,कोटा- 26 डिग्री, स.माधोपुर- 27.7 डिग्री,बूंदी- 24.8 डिग्री, डबोक- 24.8 डिग्री।
Jaipur लापरवाही ने ली एक और बिजलीकर्मी की जान
कोटा संभाग के अंता 132 केवी जीएसएस में 15 जून को हुआ था हादसा। हादसे में घायल आनंद अनिल प्रजापत की आज मौत।सीके बिरला हॉस्पिटल दुर्गापुरा में चल रहा था इलाज। ऊर्जा विभाग में लगातार हो रहे हादसों से कार्मिकों में गुस्सा।
Jaipur राजीव गांधी आवास योजना फिर पकड़ेगी रफ्तार
सालों से खंडहर पड़े फ्लैट को किया जाएगा पूरा।विद्याधर नगर में बनाए गए थे 1500फ्लैट।बजट की कमी के चलते प्रोजेक्ट में हुई देरी।अब गहलोत सरकार राजीव गांधी आवास प्रोजेक्ट को करेगी पूरा।EWS श्रेणी के लोगों के लिए बनाए गए थे फ्लैट।
Jaipur भरतपुर पुलिस रेंज में घूसखोरी से जुड़ी बड़ी खबर
भरतपुर रेंज आईजी से ACB करेगी पूछताछ। DIG लक्ष्मण गौड़ से होगी पूछताछ।आईजी के संतरी से भी होगी पूछताछ। सरकारी आवास से किये जाते थे घूस के लिए कॉल। IG के नाम पर प्रमोद शर्मा मांगता था थानाधिकारियों से घूस।
Jaipur अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर
शिक्षा मंत्री ने फेसबुक लाइव पर दी जानकारी। कहा-रीट परीक्षा में नहीं की जाएगी कोई देरी।परीक्षा स्थगित करने के कई आवेदन हुए प्राप्त, लेकिन मुख्यमंत्री हैं बेरोजगारों के प्रति संवेदनशील,इसलिए समय पर ही आयोजित होगी रीट की परीक्षा।
Bikaner रेगिस्तान में मौसम ने खाया पलटा
धूलभरी आंधी के साथ रेत में समाया शहर। सड़कों पर लोगों ने वाहनों की जलाई हेडलाइट। मिट्टी के गुबार से जनजीवन हुआ पूरी तरह प्रभावित।