Ajmer पुलिस ने दक्षिण सर्किल से कोरोना संक्रमण बचाव की शुरुआत।
◼️By Rajesh Kumar Verma✍️
TCS 23 June 2020
उपाधीक्षक मुकेश सोनी सीआई धर्मवीर ने स्टाफ के साथ किया जागरूक। लोगों को पंपलेट बांटने के साथ Corona से बचाव के लिए दी गई जानकारी।
Jaitsar कोराना वायरस के संक्रमण के चलते अन्य रोगों के रोगी परेशान
प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालय एसएमएस से बिना इलाज लौटे दंपति। नवजात शिशु के अग्नाशय और मूत्राशय का इलाज करवाने गए थे। 17 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुआ नवजात का इलाज।
Dausa मेहंदीपुर बालाजी नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
बालाजी सब्जी मंडी की बताई जा रही घटना, टोडाभीम थाने के बालाजी पुलिस चौकी का मामला, बालाजी चौकी से महज 200 मीटर की घटना, घटना की पुलिस के पास नहीं कोई जानकारी
Jaipur बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान। अजमेर 23.9 डिग्री,वनस्थली 27.4 डिग्री,जयपुर 28.6 डिग्री, पिलानी 28.4 डिग्री,कोटा 26.5 डिग्री,बूंदी 25.2 डिग्री,सवाईमाधोपुर 27.5 डिग्री,बाड़मेर 30.2 डिग्री,आबू 18 डिग्री। जैसलमेर 42.3 डिग्री,जोधपुर 31.6 डिग्री,फलौदी 33.4 डिग्री, बीकानेर 33.1 डिग्री,चूरू 27.8 डिग्री,गंगानगर 30.4 डिग्री।
Sardarshahar चूरू जिले में नहीं थम रहा आत्महत्याओं का दौर
आज फिर फांसी के फंदे पर युवक का झूलता हुआ मिला शव। युवक ने मस्जिद में बने मदरसे में की आत्महत्या। मस्जिद के पास ही है युवक का घर। परिजनों के अनुसार 6 दिन पहले निकला था युवक घर से।
Jaipur बेलगाम चल रहा बजरी का खनन, रात में दौडते बजरी के वाहन
बजरी खनन माफिया सक्रिय, प्रशासन ने बंद कर रखी आंखे। कुडगांव में दौडते बजरी के वाहनों से लोगों को जा रहा कुचला। आडा डूंगर के रहने वाले तीन लोगों की कुडगांव में हुई मौत। पुलिस ने रात में ही कलेक्टर से पोस्टमार्टम की परिमशन ली और रातों रात करवा दिया मृतकों का पोस्टमार्टम। खाद्य मंत्री रमेश मीना ने जताई नाराजगी। ADMसे प्रकरण की जांच के दिए मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश। कहा- सीएम से चर्चा करेंगे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की करेंगे मांग,
पुलिस बजरी माफियाओं को दे रहीं शह।
पुलिस बजरी माफियाओं को दे रहीं शह।