Banswara कोरोना संक्रमण को लेकर एडीएम नरेश बुनकर सर्तक
◼️By Rajesh Kumar Verma✍️
TCS 12 June 2020
सभी एसडीएम व तहसीलदार को दिए दिशा निर्देश। सभी अधिकारी जनता को जागरूक करने में लगे।बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी हो रही कार्रवाई।जिले के गुजरात,एमपी बॉर्डर पर भी चेकिंग जारी,
बिना पास के कोई वाहन जिले में नहीं आ रहा।
बिना पास के कोई वाहन जिले में नहीं आ रहा।
Ajmer पुष्कर कल भेजे गए 13 सैंपल में से 10 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
तीन रिपोर्ट का अभी भी इंतजार, गुरुग्राम और मुम्बई से आये प्रेमप्रकाश आश्रम में क्वॉरंटीन दो युवक, होम क्वॉरंटीन एक युवती की रिपोर्ट आना बाकी
Bharatpur पहाडी मनरेगा में फर्जीवाड़ा
ग्राम बुराना दुर्जन वाली पोखर का मामला, एसडीएम ने शिकायत के बाद मस्टरोल की चैक,मोके पर मिले 34 श्रमिक,22 श्रमिक व मस्टरोल मिली गायब,मोके पर JEN रमेश सैनी को 34 श्रमिको का भुगतान करने के निर्देश,जिसके बाद 70 श्रमिको का भुगतान करने के आरोप
Ajmer राजस्व मंडल में एक जुलाई से शुरू होगा न्यायिक कार्य
ऑनलाइन मीटिंग में मंडल सदस्यों, वकीलों और प्रशासन के मध्य बनी सहमति। 65 वर्ष से अधिक के वकीलों को ऑनलाइन पैरवी की मिलेगी छूट।
Ajmer किराए के कमरे में लटका मिला नर्सिंग कर्मी की शव
3 दिन से बाहर नहीं निकालने पर शव से आई बदबू,क्षेत्रवासियों ने क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी बदबू की सूचना, पुलिस ने सड़े-गले शव को नीचे उतरवाकर रखवाया मोर्चरी में। केकड़ी निवासी रामसहाय धाकड़ के नाम से मृतक की पहचान।
Beawar एसबीआई से जुड़े दो और बैंककर्मी निकले पाॅजिटिव
अजमेर से करते थे ब्यावर के लिए अप-डाउन। 57 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती को हुआ कोरोना। एक ही कार में चार बैंककर्मी प्रतिदिन आते हैं ब्यावर। सतपुलिया स्थित बैंक का एक कर्मचारी भी आता है साथ।
Ajmer निर्माण कार्य करते समय करंट से झुलसने से 2 पिता-पुत्र मजदूर हुए घायल
कायड़ निवासी पुत्र इस्लाम और पिता अलादीन हुए घायल। प्रताप नगर स्थित मकान पर कर रहे थे निर्माण का कार्य। करंट की सूचना पर परिजनों ने पहुंचाया जेएलएन अस्पताल।
Jaipur परिवहन विभाग से बड़ी खबर
15 जून से वाहन 4.0 पोर्टल पर ही किया जा सकेगा लेन-देन,15 जून से सीधे लेन-देन पर लगेगी परिवहन पर पाबंदी,परिवहन आयुक्त रवि जैन ने जारी किए आदेश
Ajmer अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर रैली
जिला पुलिस चाइल्डलाइन मानव तस्करी विरोधी यूनिट में निकाली रैली।
नया बाजार से रैली का हुआ आगाज विभिन्न बाजारों में किया जागरूक।
Dausa पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल हुआ बेहोश
रोल काल कद दौरान खड़ा हुआ गिर पड़ा हेडकांस्टेबल। जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती। एएसपी अनिल सिंह चौहान पहुंचे जिला अस्पताल। हेडकांस्टेबल की ली तबियत की जानकारी।
Ajmer निर्माण कार्य करते समय करंट से झुलसने से 2 पिता-पुत्र मजदूर हुए घायल
कायड़ निवासी पुत्र इस्लाम और पिता अलादीन हुए घायल। प्रताप नगर स्थित मकान पर कर रहे थे निर्माण का कार्य। करंट की सूचना पर परिजनों ने पहुंचाया जेएलएन अस्पताल।
Jaipur परिवहन विभाग से बड़ी खबर
15 जून से वाहन 4.0 पोर्टल पर ही किया जा सकेगा लेन-देन,15 जून से सीधे लेन-देन पर लगेगी परिवहन पर पाबंदी,परिवहन आयुक्त रवि जैन ने जारी किए आदेश
Ajmer अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर रैली
जिला पुलिस चाइल्डलाइन मानव तस्करी विरोधी यूनिट में निकाली रैली।
नया बाजार से रैली का हुआ आगाज विभिन्न बाजारों में किया जागरूक।
Dausa पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल हुआ बेहोश
रोल काल कद दौरान खड़ा हुआ गिर पड़ा हेडकांस्टेबल। जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती। एएसपी अनिल सिंह चौहान पहुंचे जिला अस्पताल। हेडकांस्टेबल की ली तबियत की जानकारी।