दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बालिकाओं सहित 8 जोड़ों का निकाह मोमिन जमातखाना बुरहानपुर में संपन्न
ब्यूरोचीफ मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,21 June 2020
जिला प्रशासन बुरहानपुर की शासकीय अनुमति से लॉकडाउन में मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में संक्षिप्तता के साथ एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में निकाह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि आज बुरहानपुर के दो वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं मुख्तार अहमद अंसारी पिता जलाल अख्तर रियाज़ी की एक एक पुत्रियों सहित कुल आठ निकाह अत्यंत सादगी के साथ संपन्न हुए। मोमिन जमात बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुक चिश्ती ने बताया कि दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निकाह में नगर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और वर-वधू को अपने शुभ आशीर्वाद और दुआओं से नवाजा।
अधिवक्ता खलील अंसारी अशरफी की पुत्री का निकाह पीरे तरीकत अब्दुल बाकी अशरफी और उस्ताद अधिवक्ता हाजी सिराज अहमद अंसारी की सरपरस्ती में आयोजित हुआ। निकाह पश्चात पीरे तरीकत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने दुआ फरमाए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में हज वेलफेयर सोसाइटी के हाजी मोहम्मद अली दादा, हाजी सलीम मेहंदी, दरगाह शाह बाजन के सज्जादा नशीन, अधिवक्ता जमील अख्तर, सईद चट्टान, आरिफ अंसारी अलमारी वाला, इक़बाल अंसारी आईना सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। सस्ता भाड़ा सिरपुर की जतरा नामक एक कहावत की तर्ज पर कम खर्च में होने वाली लॉकडाउन की शादियों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। हालात से समझौता करके आयोजक बड़े आयोजनों के स्थान पर अपनी शादियों को भी बहुत संक्षिप्त में कर रहे हैं। एक जोड़े के निकाह पर मोमिन जमात बुरहानपुर के फंड में मात्र ₹500 लिए जाते हैं
ब्यूरोचीफ मेहलका अंसारी
बुरहानपुर,21 June 2020
जिला प्रशासन बुरहानपुर की शासकीय अनुमति से लॉकडाउन में मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में संक्षिप्तता के साथ एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में निकाह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि आज बुरहानपुर के दो वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं मुख्तार अहमद अंसारी पिता जलाल अख्तर रियाज़ी की एक एक पुत्रियों सहित कुल आठ निकाह अत्यंत सादगी के साथ संपन्न हुए। मोमिन जमात बुरहानपुर के कार्यालय सचिव मोहम्मद फारुक चिश्ती ने बताया कि दोनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निकाह में नगर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और वर-वधू को अपने शुभ आशीर्वाद और दुआओं से नवाजा।
अधिवक्ता खलील अंसारी अशरफी की पुत्री का निकाह पीरे तरीकत अब्दुल बाकी अशरफी और उस्ताद अधिवक्ता हाजी सिराज अहमद अंसारी की सरपरस्ती में आयोजित हुआ। निकाह पश्चात पीरे तरीकत मौलाना अहमद अशरफ अशरफी ने दुआ फरमाए। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में हज वेलफेयर सोसाइटी के हाजी मोहम्मद अली दादा, हाजी सलीम मेहंदी, दरगाह शाह बाजन के सज्जादा नशीन, अधिवक्ता जमील अख्तर, सईद चट्टान, आरिफ अंसारी अलमारी वाला, इक़बाल अंसारी आईना सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। सस्ता भाड़ा सिरपुर की जतरा नामक एक कहावत की तर्ज पर कम खर्च में होने वाली लॉकडाउन की शादियों की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। हालात से समझौता करके आयोजक बड़े आयोजनों के स्थान पर अपनी शादियों को भी बहुत संक्षिप्त में कर रहे हैं। एक जोड़े के निकाह पर मोमिन जमात बुरहानपुर के फंड में मात्र ₹500 लिए जाते हैं