वेनेज़ोएला में जेल में भड़की हिंसा, 46 क़ैदी मरे 60 घायल
वेनेज़ोएला में एक जेल में हुए झगड़े में 46 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए।
Sajjad Ali Nayane
04 May 2020
एएफ़पी के मुताबिक़, सैन्य सूत्र ने बताया कि पोर्तुग्वेसा राज्य के ग्वानारे शहर के लॉस लानूस की जेल में हिंसा भड़क उठी, जिसमें 46 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए।सैन्य सूत्र ने झगड़े की वजह नहीं बतायी लेकिन क़ैदियों के
मानवाधिकारों के समर्थक गुट ने दावा किया है कि यह झगड़ा उस वक़्त शुरु हुआ जब जेल प्रशासन ने क़ैदियों के घरवालों को मिलने और जेल में खाना लाने से मना कर दिया था, ताकि कोरोना वायरस के इन्फ़ेक्शन को फैलने से रोका जा सके।ग़ौरतलब है कि एक साल पहले पोर्तुग्वेसा राज्य के ग्वानारे शहर में एक जेल में इस तरह का झगड़ा हुआ था, जिसमें 29 क़ैदी मारे गए थे। जेल में हिंसा उस वक़्त भड़क उठी थी जब सशस्त्र क़ैदियों ने अधिकारियों को जेल में दाख़िल होने का विरोध किया था।
वेनेज़ोएला में एक जेल में हुए झगड़े में 46 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए।
Sajjad Ali Nayane
04 May 2020
एएफ़पी के मुताबिक़, सैन्य सूत्र ने बताया कि पोर्तुग्वेसा राज्य के ग्वानारे शहर के लॉस लानूस की जेल में हिंसा भड़क उठी, जिसमें 46 लोग मारे गए और 60 लोग घायल हुए।सैन्य सूत्र ने झगड़े की वजह नहीं बतायी लेकिन क़ैदियों के
मानवाधिकारों के समर्थक गुट ने दावा किया है कि यह झगड़ा उस वक़्त शुरु हुआ जब जेल प्रशासन ने क़ैदियों के घरवालों को मिलने और जेल में खाना लाने से मना कर दिया था, ताकि कोरोना वायरस के इन्फ़ेक्शन को फैलने से रोका जा सके।ग़ौरतलब है कि एक साल पहले पोर्तुग्वेसा राज्य के ग्वानारे शहर में एक जेल में इस तरह का झगड़ा हुआ था, जिसमें 29 क़ैदी मारे गए थे। जेल में हिंसा उस वक़्त भड़क उठी थी जब सशस्त्र क़ैदियों ने अधिकारियों को जेल में दाख़िल होने का विरोध किया था।