सीरियाई गांवों पर तुर्क सेना की गोलाबारी
Sajjad Ali Nayane
08 May 2020
तुर्की की सेना ने उत्तर पूर्वी सीरिया के अल-हस्का प्रांत स्थित तल तम्र शहर के आसपास के गांवों पर तोपख़ाने से गोलाबारी की है। सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को सुबह तड़के तुर्क सेना ने तम तम्र के आसपास स्थित अल-मनाख़, अल-फ़का, अल-दरदारा और अल-ग़ज़ीज़िया गांवों पर गोलाबारी की और घरों तथा संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचाया। तुर्की ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई के बहाने, उत्तरी सीरिया के एक भाग पर क़ब्ज़ा कर रखा है। इस क्षेत्र में हज़ारों तुर्क सैनिक तैनात हैं। दमिश्क़ सरकार देश की सीमाओं में तुर्क सैनिकों की उपस्थिति को ग़ैर क़ानूनी मानती है। सीरिया का आरोप है कि तुर्की आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ जारी अभियान में सबसे बड़ी रुकावट है और वह इन गुटों का व्यापक समर्थन कर रहा है।
Sajjad Ali Nayane
08 May 2020
तुर्की की सेना ने उत्तर पूर्वी सीरिया के अल-हस्का प्रांत स्थित तल तम्र शहर के आसपास के गांवों पर तोपख़ाने से गोलाबारी की है। सीरिया की सरकारी न्यूज़ एजेसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को सुबह तड़के तुर्क सेना ने तम तम्र के आसपास स्थित अल-मनाख़, अल-फ़का, अल-दरदारा और अल-ग़ज़ीज़िया गांवों पर गोलाबारी की और घरों तथा संपत्ति को भारी नुक़सान पहुंचाया। तुर्की ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई के बहाने, उत्तरी सीरिया के एक भाग पर क़ब्ज़ा कर रखा है। इस क्षेत्र में हज़ारों तुर्क सैनिक तैनात हैं। दमिश्क़ सरकार देश की सीमाओं में तुर्क सैनिकों की उपस्थिति को ग़ैर क़ानूनी मानती है। सीरिया का आरोप है कि तुर्की आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ जारी अभियान में सबसे बड़ी रुकावट है और वह इन गुटों का व्यापक समर्थन कर रहा है।