आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ग्राम तोरनोद में मास्क वितरण किया
ब्यूरोचीफ पंकज शर्मा
धार,13 May 2020
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालीगल वांलेटीयर चंचल पालोडीया द्वारा आदीम जाति सेवा सहकारी समिति ग्राम तोरनोद मे
गेहूं तुलवाने आए सभी किसानों व हम्माल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मास्क वितरण किया गया चंचल पालोडीया ने कहा कि कोराना महामारी को हल्के मे न ले ओर सामाजिक दुरी बनाकर ही कार्य करे और अपने हाथो को बार बार साबुन से धोने व घर पर ही रहेंगे तो परिवार व समाज को इस महामारी बीमारी से बचाव किया जा सकता है। घर पर रहे सुरक्षित रहे।अनावश्यक रूप से बाहर नही जाये और शासन -प्रशासन के आदेश का पालन करे।
इस अवसर पर सोसायटी प्रबंधक, सहा प्रबंधक, पटवारी राजु वास्केल, सचिव सत्यनारायण सोलंकी , सहायक सचिव प्रवीण , चौकीदार ग्रामीण जनता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
ब्यूरोचीफ पंकज शर्मा
धार,13 May 2020
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के साथ ग्रामीण जन भी अपनी सहभागिता निभा रहे है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालीगल वांलेटीयर चंचल पालोडीया द्वारा आदीम जाति सेवा सहकारी समिति ग्राम तोरनोद मे
गेहूं तुलवाने आए सभी किसानों व हम्माल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मास्क वितरण किया गया चंचल पालोडीया ने कहा कि कोराना महामारी को हल्के मे न ले ओर सामाजिक दुरी बनाकर ही कार्य करे और अपने हाथो को बार बार साबुन से धोने व घर पर ही रहेंगे तो परिवार व समाज को इस महामारी बीमारी से बचाव किया जा सकता है। घर पर रहे सुरक्षित रहे।अनावश्यक रूप से बाहर नही जाये और शासन -प्रशासन के आदेश का पालन करे।
इस अवसर पर सोसायटी प्रबंधक, सहा प्रबंधक, पटवारी राजु वास्केल, सचिव सत्यनारायण सोलंकी , सहायक सचिव प्रवीण , चौकीदार ग्रामीण जनता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।