विधायक ने मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता
एस.पी.तिवारी/सोनू पाण्डेय
लखीमपुर-खीरी,03 May 2020
विकास खंड बांकेगंज के ग्राम बाबूपुर ग्रंट न0 11 के मनोज कुमार पुत्र सोबरन लाल की टी0बी0 बीमारी से हुई मौत,कई घंटो तक पडा रहा मृतक का शव।अंतिम संस्कार के लिए नही थे रुपये आशा वर्कर प्रमोदिनी ने विधायक रोमी साहनी लखनऊ को फोन कर बताया कि मनोज कुमार की टी0बी0 बीमारी से मौत हो गई है और उसके 4 चार छोटे छोटे बच्चे हैं उसके अंतिम संस्कार के लिए भी उसके परिवार के पास रुपये नहीं हैं
तो विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि को ग्राम बाबूपुर भेज कर मृतक मनोज की पत्नी रीता देवी को अंतिम संस्कार करने के लिए भेजी 5000 पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता विधायक को बताया गया कि बेसहारा बच्चे व मृतक मनोज कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है इसलिए विधायक रोमी साहनी ने उन बच्चों व परिवार की आगे भी मदद करने के लिए कहा।
एस.पी.तिवारी/सोनू पाण्डेय
लखीमपुर-खीरी,03 May 2020
विकास खंड बांकेगंज के ग्राम बाबूपुर ग्रंट न0 11 के मनोज कुमार पुत्र सोबरन लाल की टी0बी0 बीमारी से हुई मौत,कई घंटो तक पडा रहा मृतक का शव।अंतिम संस्कार के लिए नही थे रुपये आशा वर्कर प्रमोदिनी ने विधायक रोमी साहनी लखनऊ को फोन कर बताया कि मनोज कुमार की टी0बी0 बीमारी से मौत हो गई है और उसके 4 चार छोटे छोटे बच्चे हैं उसके अंतिम संस्कार के लिए भी उसके परिवार के पास रुपये नहीं हैं
तो विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि को ग्राम बाबूपुर भेज कर मृतक मनोज की पत्नी रीता देवी को अंतिम संस्कार करने के लिए भेजी 5000 पाँच हजार रुपये की आर्थिक सहायता विधायक को बताया गया कि बेसहारा बच्चे व मृतक मनोज कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है इसलिए विधायक रोमी साहनी ने उन बच्चों व परिवार की आगे भी मदद करने के लिए कहा।