कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर हाथ भठ्ठी महुआ की शराब को किया नष्ट
रहीम शेरानी
इंदौर,08 May 2020
कलेक्टर धार श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में दिनांक 8 मई को धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बारुड़पुरा, कड़माल में दबिश देकर लगभग 2 हजार 450 कि.ग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 25 हजार 500 रुपये है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार टीम द्वारा की गई।
रहीम शेरानी
इंदौर,08 May 2020
कलेक्टर धार श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में दिनांक 8 मई को धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बारुड़पुरा, कड़माल में दबिश देकर लगभग 2 हजार 450 कि.ग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) के अंतर्गत 02 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 25 हजार 500 रुपये है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार टीम द्वारा की गई।