मेघनगर पुलिस थाना प्रांगण में ईद के पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई
मुस्लिम समाज घर पर ही पड़े ईद की नमाज एसडीएम श्री पराग जैन
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,24 May 2020
कोरोना वायरस ( वबा ) माहामारी के कारण भारत सरकार ने पूरे देश में 18 मई से 31 मई तक चौथा लोग डाउन लगा रखा है ! इसलिए तमाम धार्मिक स्थल पर जाना प्रतिबंधित है !
मुस्लिम समाज का सबसे बढ़ा पर्व ईद उल फितर कल मनाया जाएगा इसी को लेकर
मेघनगर थाना परिसर में समाज जनों एवं पत्रकारों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया !
इस अवसर पर हाजी सलीम शेरानी एडवोकेट, एसडीएम श्री पराग जैन, थाना प्रभारी श्रीमती कौशल्या चौहान, एएस ई श्री हीरालाल मालीवाड, सीएमओ विकास डावर, राजा जी टाक, पत्रकार निलेश भानपुरिया, रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, दशरथ सिंह कट्टा, भूपेंद्र बरमंडलिया, सुनील डाबी, मनीष नाहाटा, जिया उल हक कादरी, जाकिर शेख, मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मौलाना मेहबूब, हाफिज रिजवान मंसूरी, डॉक्टर अयूब, डॉक्टर रिजवान मकरानी, रंभापुर के मौलाना रुस्तम अली, आदी समाज के लोगों ने शांति समिति की बैठक में शिरकत की
समाज जनों ने एवं पत्रकारों ने अपनी बात रखी ईद की नमाज घर पर सोशल डिस्ट्रिग का पालन करते हुए घरों पर ही पढ़ने की बात कही गई !
मुस्लिम समाज घर पर ही पड़े ईद की नमाज एसडीएम श्री पराग जैन
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,24 May 2020
कोरोना वायरस ( वबा ) माहामारी के कारण भारत सरकार ने पूरे देश में 18 मई से 31 मई तक चौथा लोग डाउन लगा रखा है ! इसलिए तमाम धार्मिक स्थल पर जाना प्रतिबंधित है !
मेघनगर थाना परिसर में समाज जनों एवं पत्रकारों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया !
समाज जनों ने एवं पत्रकारों ने अपनी बात रखी ईद की नमाज घर पर सोशल डिस्ट्रिग का पालन करते हुए घरों पर ही पढ़ने की बात कही गई !