अपने ही ट्राले के नीचे दबकर मालिक की दर्दनाक मौत
मृत मेघनगर निवासी था
रहीम शेरानीअ
अलिराजपुर,05 May 2020
जिले के आंबुआ मेघनगर निवासी ट्राला मालिक अज्जू पिता क्य्युम घड़ी वाले के पुत्र अपने ड्राइवर के साथ आंबुआ के इंदिरा आवास में ट्राला क्रमांक Gj20U- 4588 लेकर आया था ।
मगर जब ट्राले को स्टार्ट किया तो सेल्फ स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक मालिक अज्जू ट्रक के नीचे घुसकर सेल्फ को टॉमी से डायरेक्ट स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था।
अचानक ट्राला सेल्फ स्टार्ट होकर गुड़क कर जाने पर ट्रॉले के नीचे अज्जू अपने आप को नही बचा सका और
ट्राले का अगला पहिया उसके मुंह पर चढकर गुजर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।
घटना के बाद ड्रायवर वह से भाग गया।
घटना कि सुचना इंदिरा आवास निवासी उसके रिश्तेदार इमामुद्दीन ने थाने पर दी,
जिस पर थाना प्रभारी विकास कपीस ,आरक्षक आरामसिह, अजय तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाकर मृग कायम किया ।
अज्जू के शव को जिला अस्पताल अलीराजपुर पीएम के लिए भेज दिया गया।
मृत मेघनगर निवासी था
रहीम शेरानीअ
अलिराजपुर,05 May 2020
जिले के आंबुआ मेघनगर निवासी ट्राला मालिक अज्जू पिता क्य्युम घड़ी वाले के पुत्र अपने ड्राइवर के साथ आंबुआ के इंदिरा आवास में ट्राला क्रमांक Gj20U- 4588 लेकर आया था ।
मगर जब ट्राले को स्टार्ट किया तो सेल्फ स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक मालिक अज्जू ट्रक के नीचे घुसकर सेल्फ को टॉमी से डायरेक्ट स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा था।
अचानक ट्राला सेल्फ स्टार्ट होकर गुड़क कर जाने पर ट्रॉले के नीचे अज्जू अपने आप को नही बचा सका और
ट्राले का अगला पहिया उसके मुंह पर चढकर गुजर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।
घटना के बाद ड्रायवर वह से भाग गया।
घटना कि सुचना इंदिरा आवास निवासी उसके रिश्तेदार इमामुद्दीन ने थाने पर दी,
जिस पर थाना प्रभारी विकास कपीस ,आरक्षक आरामसिह, अजय तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं पंचनामा बनाकर मृग कायम किया ।
अज्जू के शव को जिला अस्पताल अलीराजपुर पीएम के लिए भेज दिया गया।