प्रखर प्रवाह फाउंडेसन ट्रस्ट ने श्री श्रीप्रकाश निमराजे जी को अंतररास्ट्रीय "PPF कोरोना वारियर" सम्मान से सम्मानित
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,27 May 2020
के श्री श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जाने माने समाजसेवी हैं जो गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के प्रमुख प्रतिनिधि है ।
कोरोना कोविड19 नामक महामारी से मुकाबले के लिए अपने पूरे संगठन के साथ कार्य विना किसी के स्वार्थ के वह और उनके सभी संगठन के सदस्य निरन्तर कर रहे है , भोजन का वितरण तो आज सभी संस्था कर रही है मगर राजे जी के मार्गदर्शन के स्वरूप लोगो को सूखा राशन , सेनेटाइजर , नास्ते में फलों का वितरण , सर्बत निरंतर लोगो को उनके तत्वाधान के तहत निरंतर मिल रहा है।
परिणामस्वरूप कुश खास संस्थाये इन विशेष कार्यो पर बहुत गौर करती है ।
अतः प्रखर प्रवाह फाउंडेसन ट्रस्ट ने श्री श्रीप्रकाश निमराजे जी को अंतररास्ट्रीय "PPF कोरोना वारियर" सम्मान से सम्मानित किया ।
ईश्वर उनके सतत प्रयासों को हमेशा सफलता प्रदान करे ।
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,27 May 2020
के श्री श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जाने माने समाजसेवी हैं जो गोपाल किरण समाजसेवी संस्था के प्रमुख प्रतिनिधि है ।
कोरोना कोविड19 नामक महामारी से मुकाबले के लिए अपने पूरे संगठन के साथ कार्य विना किसी के स्वार्थ के वह और उनके सभी संगठन के सदस्य निरन्तर कर रहे है , भोजन का वितरण तो आज सभी संस्था कर रही है मगर राजे जी के मार्गदर्शन के स्वरूप लोगो को सूखा राशन , सेनेटाइजर , नास्ते में फलों का वितरण , सर्बत निरंतर लोगो को उनके तत्वाधान के तहत निरंतर मिल रहा है।
परिणामस्वरूप कुश खास संस्थाये इन विशेष कार्यो पर बहुत गौर करती है ।
अतः प्रखर प्रवाह फाउंडेसन ट्रस्ट ने श्री श्रीप्रकाश निमराजे जी को अंतररास्ट्रीय "PPF कोरोना वारियर" सम्मान से सम्मानित किया ।
ईश्वर उनके सतत प्रयासों को हमेशा सफलता प्रदान करे ।