चांद के दीदार अगर आज होते हैं तो कल मनाई जाएगी ईद
चांद के दीदार के बाद घरो पर ही सादगी से मनाए ईद
झाबुआ ( रहीम शेरानी )
कोरोना वायरस ( वबा )महामारी के चलते भारत सरकार ने पूरे देश मे 18 मई से 31 मई तक चौथा लॉक डाउन लगा दिया है .इसी के चलते मुस्लिम समाजजनो का पाक और मुकद्दस महीना माहे रमजान का आखिरी जुम्मा भी निकल गया !ओर अब ईद उल फितर का पर्व भी करीब है ! अभी तक मुस्लिम समाजजनो के द्वारा पढ़ी जाने वाली पांच वक्त की नमाज और जुम्मे की नमाजो को मस्जिद में ना अदा करते हुए अपने अपने घर पर ही अदा की जा रही है !
रवीवार 24 मई को मुस्लिम समाजजनो का पाक ओर मुकद्दस महीने रमजान का 30 वा रोजा होगा है ।ओर अगर 29 वे रोजे को ही चांद के दिदार होते है तो ईद 24 मई को सादगी से मनाई जाएगी ।ओर अगर चांद के दिदार 24 मई को होते है तो 25 मई को ईद मनाई जाएगी।युवा पत्रकार रहीम शेरानी ने मुसलमानों से अपील की है की आप सभी हजरात प्रशासन के द्वारा दी गई गाईड लाइन का पूरा ख्याल रखते हुए ।अपने -अपने घरो मे ही नमाज अदा करे ।घर पर रहे सुरक्षित रहे खुदा हाफिज!
चांद के दीदार के बाद घरो पर ही सादगी से मनाए ईद
झाबुआ ( रहीम शेरानी )
कोरोना वायरस ( वबा )महामारी के चलते भारत सरकार ने पूरे देश मे 18 मई से 31 मई तक चौथा लॉक डाउन लगा दिया है .इसी के चलते मुस्लिम समाजजनो का पाक और मुकद्दस महीना माहे रमजान का आखिरी जुम्मा भी निकल गया !ओर अब ईद उल फितर का पर्व भी करीब है ! अभी तक मुस्लिम समाजजनो के द्वारा पढ़ी जाने वाली पांच वक्त की नमाज और जुम्मे की नमाजो को मस्जिद में ना अदा करते हुए अपने अपने घर पर ही अदा की जा रही है !
रवीवार 24 मई को मुस्लिम समाजजनो का पाक ओर मुकद्दस महीने रमजान का 30 वा रोजा होगा है ।ओर अगर 29 वे रोजे को ही चांद के दिदार होते है तो ईद 24 मई को सादगी से मनाई जाएगी ।ओर अगर चांद के दिदार 24 मई को होते है तो 25 मई को ईद मनाई जाएगी।युवा पत्रकार रहीम शेरानी ने मुसलमानों से अपील की है की आप सभी हजरात प्रशासन के द्वारा दी गई गाईड लाइन का पूरा ख्याल रखते हुए ।अपने -अपने घरो मे ही नमाज अदा करे ।घर पर रहे सुरक्षित रहे खुदा हाफिज!