समाजसेवक सय्यद नासीर के जनमदिन पर अकोट पत्रकार संरक्षण समिति एवं युवा कांग्रेस ने किया फलो का वितरण
ज़फर खान✍️
अकोट २३ मई २०२०
अकोला के प्रख्यात समाजसेवक तथा जनलोकशाही संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सय्यद नासिर के जन्म दिन के अवसर पर अकोट पत्रकार संरक्षण समिति तथा युवा कांग्रेस की ओर से मुख्तार खान,इमरान खान,असगर शाह,रहमत खान ने गरीब वा जुरूरत मंदों को फल वाटप कर जन्म दिन मनाया, सैयद नासिर के कार्य अकोला शहर से लेकर कई ऐसे इलाकों में है जहां जरूरतमंद तबके के लोग ज्यादा पाए जाते है।
हाल ही में लोकडौन के चलते जनलोकशाही संगठन ने नियमित रूप से गरीबो को खाना पहुंचाने का कार्य किया है तथा अब भी जारी है। नागरिकों में उनके लिए प्रेम एवं सम्मान नजर आरहा है। दूसरी ओर अकोट के युवा कांग्रेस के शाहरुख खान ने अकोट शहर की बागडोर संभाली है जो ऐसे सक्रिय समाजिक संघटना के युवाओं के साथ जुड़े हे साथ ही समाजिक में हमेशा सबसे आगे रहे है,वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश गंगणे के सबसे करीबी वा सबसे भरोसे मंद के रूप में निखरने वाले वे पहले युवा है।सय्यद नासिर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अकोट पत्रकार संरक्षण समिति तथा युवक कांग्रेस की ओर से गरीबों में फल वितरित कर उनका जन्मदिन मनाया गया।
ज़फर खान✍️
अकोट २३ मई २०२०
अकोला के प्रख्यात समाजसेवक तथा जनलोकशाही संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सय्यद नासिर के जन्म दिन के अवसर पर अकोट पत्रकार संरक्षण समिति तथा युवा कांग्रेस की ओर से मुख्तार खान,इमरान खान,असगर शाह,रहमत खान ने गरीब वा जुरूरत मंदों को फल वाटप कर जन्म दिन मनाया, सैयद नासिर के कार्य अकोला शहर से लेकर कई ऐसे इलाकों में है जहां जरूरतमंद तबके के लोग ज्यादा पाए जाते है।
हाल ही में लोकडौन के चलते जनलोकशाही संगठन ने नियमित रूप से गरीबो को खाना पहुंचाने का कार्य किया है तथा अब भी जारी है। नागरिकों में उनके लिए प्रेम एवं सम्मान नजर आरहा है। दूसरी ओर अकोट के युवा कांग्रेस के शाहरुख खान ने अकोट शहर की बागडोर संभाली है जो ऐसे सक्रिय समाजिक संघटना के युवाओं के साथ जुड़े हे साथ ही समाजिक में हमेशा सबसे आगे रहे है,वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश गंगणे के सबसे करीबी वा सबसे भरोसे मंद के रूप में निखरने वाले वे पहले युवा है।सय्यद नासिर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अकोट पत्रकार संरक्षण समिति तथा युवक कांग्रेस की ओर से गरीबों में फल वितरित कर उनका जन्मदिन मनाया गया।