महाराष्ट्र से आये 1.45 लाख से अधिक मजदूरो को 3225 बसो से भेजा गया उनके गृह राज्य तक
अरविंद कुशवाह
बड़वानी,27 May 2020
लाॅक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे है। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3225 बसो के माध्यम से 1 लाख 45 हजार 677 मजदूरो को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
सेंधवा एसडीएम श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार के दिन 27 मई को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक 70 बसो के माध्यम से 4 हजार से अधिक मजदूरो को बसो के माध्यम से उनके गणतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सतत आ रहे मजदूरो की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा है।
अरविंद कुशवाह
बड़वानी,27 May 2020
लाॅक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे है। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश की सरकार ने 3225 बसो के माध्यम से 1 लाख 45 हजार 677 मजदूरो को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना - पानी, मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
सेंधवा एसडीएम श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार के दिन 27 मई को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक 70 बसो के माध्यम से 4 हजार से अधिक मजदूरो को बसो के माध्यम से उनके गणतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सतत आ रहे मजदूरो की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा है।