पुलिस के मनमानी से परेशान एजेंसी संचालकों ने डी एम से की शिकायत
भूपेंद्र सिंह✍️
सुलतानपुर,07 May 2020
खाकी की अभद्रता से परेशान हो एजेंसी संचालकों ने डीएम को लिखा पत्र । पास होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी ब्वॉय को नहीं जाने देती पुलिस । एजेंसी संचालकों के बार वार्ता के बावजूद बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी कर रहे अभद्रता । प्रतिबंधित क्षेत्र में होम डिलीवरी नहीं हो पाने पर एजेंसी संचालकों ने खड़े किए हाथ । डीएम को पत्र लिखकर जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला। शहर के खैराबाद स्थित कंटेनमेंट जोन से जुड़ा मामला। पुलिस ने शोसल मीडिया के माध्यम से साफ किया कि जिनके पास लाल कार्ड होगा वही कंटेनमेंट जोन में जा सकते है । पुलिस को पूरा अधिकार है कि सभी आने जाने वालों से पूछताछ कर सकती है । अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो तो वह 102 या 112 पर काल करे ।
भूपेंद्र सिंह✍️
सुलतानपुर,07 May 2020
खाकी की अभद्रता से परेशान हो एजेंसी संचालकों ने डीएम को लिखा पत्र । पास होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी ब्वॉय को नहीं जाने देती पुलिस । एजेंसी संचालकों के बार वार्ता के बावजूद बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिसकर्मी कर रहे अभद्रता । प्रतिबंधित क्षेत्र में होम डिलीवरी नहीं हो पाने पर एजेंसी संचालकों ने खड़े किए हाथ । डीएम को पत्र लिखकर जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला। शहर के खैराबाद स्थित कंटेनमेंट जोन से जुड़ा मामला। पुलिस ने शोसल मीडिया के माध्यम से साफ किया कि जिनके पास लाल कार्ड होगा वही कंटेनमेंट जोन में जा सकते है । पुलिस को पूरा अधिकार है कि सभी आने जाने वालों से पूछताछ कर सकती है । अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो तो वह 102 या 112 पर काल करे ।