दर्दनाक हादसा नाबालिक लड़की की मौके पर मौत
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,24 May 2020
ग्रामीण अंचलों में आज भी नाबालिक धड़ल्ले से दो पहिए वाहन सहित चार पहिया वहान ट्रेक्टर भी धड़ल्ले से चलाते हुए आसानी से देखे जा सकते है लेकिन फिर भी प्रशासन व आर टी ओ कार्यवाही करने में असमर्थ दिखते है।
जब बड़ी दुर्घटना होती है उसके बाद प्रशासन लाठी पीटता हुआ नजर आता है
कुछ इस प्रकार का मामला सामने आया खवासा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़का ट्रेक्टर में उसके माता पिता के साथ तालाब से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा था घर पर आते वक्त यह हादसा हुआ बताते है ट्राली में बैठ कर खेत से आ रहे ट्रेक्टर अचानक झटका लगने से 7 साल की बालिका का सन्तुलन बिगड़ा ओर ट्रेक्टर के ट्राली में बैठी लड़की नीचे गिरी वैसे ही ट्रेक्टर का पहिया बालिका के उपर चढ़ गया जब उसे घायल अवस्था मे परिजन खवासा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गए जहाँ उपचार करने के दौरान मौत हो गई ।
बताते है ट्रेक्टर नाबालिक चला रहा था जिसकी उम्र 12 वर्ष बताते है ग्रामीण अंचलों में नाबालिक धड़ले से दो पहिए व चार पहिए के वाहन चालक तीर्व गति से चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है
प्रशासन व आरटीओ विभाग इन पर कार्यवाही करे तो काफी सुधार हो सकता है !
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,24 May 2020
ग्रामीण अंचलों में आज भी नाबालिक धड़ल्ले से दो पहिए वाहन सहित चार पहिया वहान ट्रेक्टर भी धड़ल्ले से चलाते हुए आसानी से देखे जा सकते है लेकिन फिर भी प्रशासन व आर टी ओ कार्यवाही करने में असमर्थ दिखते है।
जब बड़ी दुर्घटना होती है उसके बाद प्रशासन लाठी पीटता हुआ नजर आता है
कुछ इस प्रकार का मामला सामने आया खवासा चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिक लड़का ट्रेक्टर में उसके माता पिता के साथ तालाब से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा था घर पर आते वक्त यह हादसा हुआ बताते है ट्राली में बैठ कर खेत से आ रहे ट्रेक्टर अचानक झटका लगने से 7 साल की बालिका का सन्तुलन बिगड़ा ओर ट्रेक्टर के ट्राली में बैठी लड़की नीचे गिरी वैसे ही ट्रेक्टर का पहिया बालिका के उपर चढ़ गया जब उसे घायल अवस्था मे परिजन खवासा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गए जहाँ उपचार करने के दौरान मौत हो गई ।
बताते है ट्रेक्टर नाबालिक चला रहा था जिसकी उम्र 12 वर्ष बताते है ग्रामीण अंचलों में नाबालिक धड़ले से दो पहिए व चार पहिए के वाहन चालक तीर्व गति से चलाते हुए आसानी से देखा जा सकता है
प्रशासन व आरटीओ विभाग इन पर कार्यवाही करे तो काफी सुधार हो सकता है !