जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कलावती गहलोत ने लाखों रुपए के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 May 2020
पेटलावद 24 लाख 92 हजार के तालाब निर्माण का भूमिपूजन ग्राम बावड़ी मे किया गया प्रशासन द्वारा स्वीकृत पेटलावद तहसील के ग्राम बावड़ी फारेस्ट बिट क्रंमाक 866 में 24.92 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भुमि पुजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कलावती गेहलोत, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्री गोपालसिंह राठौर एवं पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेवी श्री नारायण सिंह गेहलोत सहित सरपंच बालु गरवाल, भरतचरपोटा, अमरसिंह मुणिया,नानुराम गरवाल, लुणा,मोहन, मुकेश आदि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
उक्त तालाब के निर्माण कार्य में सैकड़ों मजदुरो को काम मिलेगा।
विकट परिस्थितियों में बेरोजगारो को मजदूरी मिलना गांव के लिये सौभाग्य की बात है।
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,23 May 2020
पेटलावद 24 लाख 92 हजार के तालाब निर्माण का भूमिपूजन ग्राम बावड़ी मे किया गया प्रशासन द्वारा स्वीकृत पेटलावद तहसील के ग्राम बावड़ी फारेस्ट बिट क्रंमाक 866 में 24.92 लाख की लागत से बनने वाले तालाब का भुमि पुजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कलावती गेहलोत, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष श्री गोपालसिंह राठौर एवं पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेवी श्री नारायण सिंह गेहलोत सहित सरपंच बालु गरवाल, भरतचरपोटा, अमरसिंह मुणिया,नानुराम गरवाल, लुणा,मोहन, मुकेश आदि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
उक्त तालाब के निर्माण कार्य में सैकड़ों मजदुरो को काम मिलेगा।
विकट परिस्थितियों में बेरोजगारो को मजदूरी मिलना गांव के लिये सौभाग्य की बात है।