पातुर तहसील के ग्राम शिर्ला में बांटे सैनिटाइजर
कोरोना की रोकथाम के लिये प स गटनेता अजय ढोणे का उपक्रम
पातूर:-(फ़रहान अमीन)✍️
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये शिलाऀ ग्रामपंचायत सिमा के नागरिको को सॅनिटायझर का वितरण पंत्रकारो के हाथों किया गया.शिवसेना के विधायक नितीन देशमुख द्वारा पातूर, बाळापूर तहसील के नागरिको का स्वास्थ्य निरोगी रखने के लिये विधायक निधी से कोरोना महामारी प्रादुर्भाव रोखने के लिये बड़े पैमाने पर सेनेटायजर, मास्क दोनों तहसील को उपलब्ध करा दिये थे.
कोव्हिड 19 भयावह महामारी फैलाओ रोखने के लिये पातूर पंचायत समिती गटनेता अजय ढोणे ,ग्रामविकास अधिकारी राहुल ऊंदरे , शिलाऀ ग्रामपंचायत सरपंच सौ रीना शिरसाट द्वारा पत्रकारो को ग्रामपंचायत में आमंत्रित कर शिलाऀ ग्रामपंचायत सिमा के नागरिको को सेनेटायजर का वितरण पत्रकारो के हाथों करवाया और नागरिको सैनिटाइजर का महत्त्व बताया. इस समय शिवसेना गटनेता अजय ढोणे, ग्रामविकास अधिकारी राहुल ऊंदरे, शिलाऀ सरपंच सौ रिना संजय शिरसाट , संजय शिरसाट,कोरोना पथकचे सहकारी ग्रामसेवक अक्षय गाडगे,प्रमोद उगले, संजय खर्डे, होमगार्ड गणेश हरने, अंबादास इंगळे, ग्रामपंचायत सदस्य चरन धोटकर, हेमंत घुगे, शिवसेना उपशहरप्रमुख राहुल शेगोकार, शिवसेना माजी शाखाप्रमुख रामदाजी बंड, सचिन इंगळे, गजानन गाडगे,इसी तरह पातुर तहसील तथा शहर के पत्रकार संतोष कुमार गवई, देवानंद गहिले, राजारामजी देवकर, प्रा. सी.पी शेकूवाले. किरण कुमार निमकंडे. आदि के हाथों सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
कोरोना की रोकथाम के लिये प स गटनेता अजय ढोणे का उपक्रम
पातूर:-(फ़रहान अमीन)✍️
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये शिलाऀ ग्रामपंचायत सिमा के नागरिको को सॅनिटायझर का वितरण पंत्रकारो के हाथों किया गया.शिवसेना के विधायक नितीन देशमुख द्वारा पातूर, बाळापूर तहसील के नागरिको का स्वास्थ्य निरोगी रखने के लिये विधायक निधी से कोरोना महामारी प्रादुर्भाव रोखने के लिये बड़े पैमाने पर सेनेटायजर, मास्क दोनों तहसील को उपलब्ध करा दिये थे.
कोव्हिड 19 भयावह महामारी फैलाओ रोखने के लिये पातूर पंचायत समिती गटनेता अजय ढोणे ,ग्रामविकास अधिकारी राहुल ऊंदरे , शिलाऀ ग्रामपंचायत सरपंच सौ रीना शिरसाट द्वारा पत्रकारो को ग्रामपंचायत में आमंत्रित कर शिलाऀ ग्रामपंचायत सिमा के नागरिको को सेनेटायजर का वितरण पत्रकारो के हाथों करवाया और नागरिको सैनिटाइजर का महत्त्व बताया. इस समय शिवसेना गटनेता अजय ढोणे, ग्रामविकास अधिकारी राहुल ऊंदरे, शिलाऀ सरपंच सौ रिना संजय शिरसाट , संजय शिरसाट,कोरोना पथकचे सहकारी ग्रामसेवक अक्षय गाडगे,प्रमोद उगले, संजय खर्डे, होमगार्ड गणेश हरने, अंबादास इंगळे, ग्रामपंचायत सदस्य चरन धोटकर, हेमंत घुगे, शिवसेना उपशहरप्रमुख राहुल शेगोकार, शिवसेना माजी शाखाप्रमुख रामदाजी बंड, सचिन इंगळे, गजानन गाडगे,इसी तरह पातुर तहसील तथा शहर के पत्रकार संतोष कुमार गवई, देवानंद गहिले, राजारामजी देवकर, प्रा. सी.पी शेकूवाले. किरण कुमार निमकंडे. आदि के हाथों सैनिटाइजर का वितरण किया गया.