पुलिस जवान ने चोराहे पर कैक काटकर मनाया जन्मदिन
पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री बृजेश खंडेलवाल ने कटवाया केक
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,03 May 2020
आंबुआ थाने पर पदस्थ आरक्षक दूलेसिंह डावर के जन्मदिन पर पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष बृजेश खण्डेलवाल, थाना प्रभारी विकास कपीस, एवं श्याम भक्त राकेश जैन ने कैक कटवा कर एवं फल वितरण कर जन्मदिन तिराहे पर मनाया ।
इस खुशी के अवसर पर थाना प्रभारी कपीस ने कहॉ कि पुलिस विभाग कि नोकरी बड़ी ही व्यवस्तम होने के कारण हम ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने की सोच भी नही सकते,मगर आज कैक की व्यवस्था करवा कर हमारे परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाया इसके लिये हम सभी के आभारी है।
एैसा सम्मान निलने से हमारे स्टॉफ का होसला बढेगा ।
इस अवसर पर कालुसिह ठैकेदार, एएसआई मडुंसिह नायक, प्रधान आरक्षक मंजीतसिंह, भुवानसिंह आरक्षक-लेखराम अजय गणपत सिंह,
समस्त पुलिस स्टॉफ, 100 नम्बर वाहन स्टॉफ, अलीराजपुर के नन्नुभाई वाणी, जगदीश भाई आदि ने भी आरक्षक दुलेसिह डावर को जन्मदिन की बधाई दी।
पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री बृजेश खंडेलवाल ने कटवाया केक
रहीम शेरानी
अलिराजपुर,03 May 2020
आंबुआ थाने पर पदस्थ आरक्षक दूलेसिंह डावर के जन्मदिन पर पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष बृजेश खण्डेलवाल, थाना प्रभारी विकास कपीस, एवं श्याम भक्त राकेश जैन ने कैक कटवा कर एवं फल वितरण कर जन्मदिन तिराहे पर मनाया ।
इस खुशी के अवसर पर थाना प्रभारी कपीस ने कहॉ कि पुलिस विभाग कि नोकरी बड़ी ही व्यवस्तम होने के कारण हम ऐसा कार्यक्रम आयोजित करने की सोच भी नही सकते,मगर आज कैक की व्यवस्था करवा कर हमारे परिवार के सदस्य का जन्मदिन मनाया इसके लिये हम सभी के आभारी है।
एैसा सम्मान निलने से हमारे स्टॉफ का होसला बढेगा ।
इस अवसर पर कालुसिह ठैकेदार, एएसआई मडुंसिह नायक, प्रधान आरक्षक मंजीतसिंह, भुवानसिंह आरक्षक-लेखराम अजय गणपत सिंह,
समस्त पुलिस स्टॉफ, 100 नम्बर वाहन स्टॉफ, अलीराजपुर के नन्नुभाई वाणी, जगदीश भाई आदि ने भी आरक्षक दुलेसिह डावर को जन्मदिन की बधाई दी।