विधायक के टैंकर से हो रही नि:शुल्क जल सेवा में कुछ लोग बन रहे रोड़ा
झाबुआ ब्यूरोचीफ( रहीम शेरानी )
झाबुआ जिले के मेघनगर में जल संकट की विकराल होती समस्या नलों से आठ से 10 दिन में पानी आ रहा है !
ओर ऐसे में नलों में मट मैला पानी आ रहा है जो पीने योग्य नही है एक ओर नगरवासी कोरोना महामारी से बचने के लिए सारे नियमो का पालन कर रहे है , मगर पीने के पानी के लिये मजबूर होकर दूर दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है इसी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने अपने टैंकरों से नगर के तमाम वार्डों में निशुल्क जल प्रदान करने के लिए टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
विधायक वीरसिंग भूरिया ने शुरु की नि शुल्क जल सेवा
मेघनगर नगर में जल समस्या को ध्यान में रखते हुवे विधायक वीरसिगं भूरिया ने नगर के हर वार्डो में पीने के पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुवे हर वार्डो में पानी के टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग घरों से न निकले और उन्हें घर पर ही पानी उपलब्घ हो सके
पानी की टेंकर वाले से तू तू में में मामला पहुचा थाने
नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अनसिंह पिता चीकू डामोर द्वारा दिनांक 22/5/2019 को नगर के नयापुरा में पानी का टेंकर ले कर गया तो वहां किराना दुकान संचालक शकील पिता नोशाद सैय्यद , अज्जु पिता शेख मुख्तियार सैय्यद ,मोसिन पिता रसीद लादेन द्वारा गाली गलौच कर मारपीट की गई साथ ही जाती सूचक शब्दो का भी प्रयोग किया, उसके बाद प्रार्थी द्वारा मेघनगर थाने पर एक आवेदन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की वही इस घटना के बाद नगर मैं यह भी चर्चा है कि कहि ऐसा न हो कि पानी सप्लाई के यह टेंकर बन्द हो जाये ओर उन्हें फिर परेशानी झेलना पड़ जाए
इनका कहना है -
विधायक द्वारा मेघनगर के हर वार्ड में नि:शुल्क पानी के टैंकर से पानी दिया जा रहा हैं वही हम आज वार्ड नम्बर 08 में पहुँचे ! कहने लगे कि यहाँ पानी लेकर क्यों आये अब पानी लेकर मत आना !
ऐसा कहकर कालर पकड़ लिया और विवाद करने लगे!
जब कि हम यहाँ इस वार्ड में सात से आठ बार टैंकर से पानी लेकर आ चुके है
अरुण ओहारी काँग्रेस नेता मेघनगर....
अभी थाने पर आवेदन आया है इन लोगो द्वारा हम जाँच कर रहे हैं घटना स्थल पर पहुँच कर देखेंगे की क्या है पूरा मामला
ASI..आनंदीलाल चौहान थाना मेघनगर
झाबुआ ब्यूरोचीफ( रहीम शेरानी )
झाबुआ जिले के मेघनगर में जल संकट की विकराल होती समस्या नलों से आठ से 10 दिन में पानी आ रहा है !
ओर ऐसे में नलों में मट मैला पानी आ रहा है जो पीने योग्य नही है एक ओर नगरवासी कोरोना महामारी से बचने के लिए सारे नियमो का पालन कर रहे है , मगर पीने के पानी के लिये मजबूर होकर दूर दराज से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है इसी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने अपने टैंकरों से नगर के तमाम वार्डों में निशुल्क जल प्रदान करने के लिए टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
विधायक वीरसिंग भूरिया ने शुरु की नि शुल्क जल सेवा
मेघनगर नगर में जल समस्या को ध्यान में रखते हुवे विधायक वीरसिगं भूरिया ने नगर के हर वार्डो में पीने के पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुवे हर वार्डो में पानी के टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग घरों से न निकले और उन्हें घर पर ही पानी उपलब्घ हो सके
पानी की टेंकर वाले से तू तू में में मामला पहुचा थाने
नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अनसिंह पिता चीकू डामोर द्वारा दिनांक 22/5/2019 को नगर के नयापुरा में पानी का टेंकर ले कर गया तो वहां किराना दुकान संचालक शकील पिता नोशाद सैय्यद , अज्जु पिता शेख मुख्तियार सैय्यद ,मोसिन पिता रसीद लादेन द्वारा गाली गलौच कर मारपीट की गई साथ ही जाती सूचक शब्दो का भी प्रयोग किया, उसके बाद प्रार्थी द्वारा मेघनगर थाने पर एक आवेदन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की वही इस घटना के बाद नगर मैं यह भी चर्चा है कि कहि ऐसा न हो कि पानी सप्लाई के यह टेंकर बन्द हो जाये ओर उन्हें फिर परेशानी झेलना पड़ जाए
इनका कहना है -
विधायक द्वारा मेघनगर के हर वार्ड में नि:शुल्क पानी के टैंकर से पानी दिया जा रहा हैं वही हम आज वार्ड नम्बर 08 में पहुँचे ! कहने लगे कि यहाँ पानी लेकर क्यों आये अब पानी लेकर मत आना !
ऐसा कहकर कालर पकड़ लिया और विवाद करने लगे!
जब कि हम यहाँ इस वार्ड में सात से आठ बार टैंकर से पानी लेकर आ चुके है
अरुण ओहारी काँग्रेस नेता मेघनगर....
अभी थाने पर आवेदन आया है इन लोगो द्वारा हम जाँच कर रहे हैं घटना स्थल पर पहुँच कर देखेंगे की क्या है पूरा मामला
ASI..आनंदीलाल चौहान थाना मेघनगर