मुख्यमंत्री के नाम सेन समाज ने झाबुआ रतलाम सांसद डामोर को सोपा ज्ञापन
तीन घण्टे तक व्यवसाय खोलने की मांग की या फिर दे 5 हजार रुपये भत्ता
रहीम शेरानी
झाबुआ,08 May 2020
पूरे देश मे संपूर्ण लोक डाउन का पूर्णत पालन करते हुए राष्ट्र हित के फैसले में साथ देते हुए पूरे देश मे केश शिल्पी परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है,
वही केश शिल्पी परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है,
अपितु सरकार के द्वारा जो राशन 3 महीने के लिए हर वर्ग को देने का बोला था वो भी नही मिल पा रहा है
क्योंकि खाद्यान्न पर्ची के अभाव में कोई भी सोसायटी देने को तैयार नही है?
इसी को लेकर खवासा केश शिल्पी परिवार द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर को दिया जिसमें सर्वप्रथम पीपीई किट के साथ 3 घण्टे के लिए दुकान खोलने का समय अपनी व ग्राहक की सुरक्षा के साथ सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए इजाजत देने की मांग की है,
वही केश शिल्पी द्वारा आरोग्य सेतु एप भी सेलून व्यवसाय पर अनिवार्य करेगे,ऐसा करने से सैलून व्यवसाय के करने वाले सेन समाज के बंधुओं को कोरोना वायरस से अपना पुश्तैनी व्यवसाय करने में आसानी हो,
वही पीपीई किट एवं थर्मल स्कैनिंग मशीन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की मांग की है,
वही उक्त मांग दुकान नही खोलें जाने तक के सरकारी आदेश तक सम्पूर्ण जिले के केश शिल्पी परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद शासन स्तर पर की जाए, वही साथ मे सरकारी खाद्यान्न सामग्री बिना पर्ची के साथ भी देने का सहयोग करने की मांग मुख्यमंत्री को सांसद के माध्यम से करी है,
वही सांसद डामोर द्वारा जल्द ही निराकरण की बात समाज जनों से कही है।
वही केश शिल्पी को लेकर दिल्ली सरकार ने 5 हजार दे दिए है और कर्नाटक सरकार ने 5 हजार रुपये देने के लिए घोषणा कर दी है, वही पूरे मध्यप्रदेश में 32 हजार केश शिल्पी पंजीकृत है वही अपंजीकृत लगभग 1 लाख 55 हजार केश शिल्पी है जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है, वही मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से बात करना चाही तो उनका कहना था कि सही में केश शिल्पी परिवार आर्थिक दौर से गुजर रहा है जिसको लेकर में कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करुगा और समाज की समस्या को हल करेगे, वही अनूपपुर जिले में 22 अप्रेल से हिदायत के साथ दुकान खोलने का आदेश दिया है, ज्ञापन देंने में रवि परमार,मोहित परमार,पवन परमार,अर्जुन केलवा, लालू परमार आदी उपस्थित थे।
तीन घण्टे तक व्यवसाय खोलने की मांग की या फिर दे 5 हजार रुपये भत्ता
रहीम शेरानी
झाबुआ,08 May 2020
पूरे देश मे संपूर्ण लोक डाउन का पूर्णत पालन करते हुए राष्ट्र हित के फैसले में साथ देते हुए पूरे देश मे केश शिल्पी परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है,
वही केश शिल्पी परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है,
अपितु सरकार के द्वारा जो राशन 3 महीने के लिए हर वर्ग को देने का बोला था वो भी नही मिल पा रहा है
क्योंकि खाद्यान्न पर्ची के अभाव में कोई भी सोसायटी देने को तैयार नही है?
इसी को लेकर खवासा केश शिल्पी परिवार द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर को दिया जिसमें सर्वप्रथम पीपीई किट के साथ 3 घण्टे के लिए दुकान खोलने का समय अपनी व ग्राहक की सुरक्षा के साथ सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए इजाजत देने की मांग की है,
वही केश शिल्पी द्वारा आरोग्य सेतु एप भी सेलून व्यवसाय पर अनिवार्य करेगे,ऐसा करने से सैलून व्यवसाय के करने वाले सेन समाज के बंधुओं को कोरोना वायरस से अपना पुश्तैनी व्यवसाय करने में आसानी हो,
वही पीपीई किट एवं थर्मल स्कैनिंग मशीन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की मांग की है,
वही उक्त मांग दुकान नही खोलें जाने तक के सरकारी आदेश तक सम्पूर्ण जिले के केश शिल्पी परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद शासन स्तर पर की जाए, वही साथ मे सरकारी खाद्यान्न सामग्री बिना पर्ची के साथ भी देने का सहयोग करने की मांग मुख्यमंत्री को सांसद के माध्यम से करी है,
वही सांसद डामोर द्वारा जल्द ही निराकरण की बात समाज जनों से कही है।
वही केश शिल्पी को लेकर दिल्ली सरकार ने 5 हजार दे दिए है और कर्नाटक सरकार ने 5 हजार रुपये देने के लिए घोषणा कर दी है, वही पूरे मध्यप्रदेश में 32 हजार केश शिल्पी पंजीकृत है वही अपंजीकृत लगभग 1 लाख 55 हजार केश शिल्पी है जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है, वही मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से बात करना चाही तो उनका कहना था कि सही में केश शिल्पी परिवार आर्थिक दौर से गुजर रहा है जिसको लेकर में कुछ ही दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात करुगा और समाज की समस्या को हल करेगे, वही अनूपपुर जिले में 22 अप्रेल से हिदायत के साथ दुकान खोलने का आदेश दिया है, ज्ञापन देंने में रवि परमार,मोहित परमार,पवन परमार,अर्जुन केलवा, लालू परमार आदी उपस्थित थे।