सन 2019 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिस रुपाली कुराने के द्वारा कोरोना के इस संकट काल मे अभूतपूर्व योगदान ।
संदीप शुक्ला
ग्वालियर,14 May 2020
संकटकाल के इस दौर में बहुत नायक नायिकाओं ने अपने फोटोज के माध्यम से यह उजागर किया कि हम गरीबो को रोटी तो दे रहे है पर एक चित्र के साथ जो कि लोगों को यह बताएगा कि हमने दान किया।
मगर समाज मे बहुत से ऐसे लोग भी है जो एक हाथ से दान देते है तो दूसरे हाथ को भी पता नही पड़ने देते ऐसी ही एक अद्भुत प्रतिभा की धनी रुपाली कुराने कोल्हापुर निवासी से आज फ़ोन से हुई परिचर्चा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि ,
सैकड़ो लोगो को रोज समझाइश देना की सरकार के नियमो का पालन कीजिये ,सोशल डिस्टेन्स के नियमो को समझाना गरीबो की प्रत्येक समस्या से अवगत होना
और उसका हर हाल में निवारण करना , समय समय पर ब्लड डोनेट कैम्प लगाना जिसके लिए भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है , फ़ोन आने पर तत्काल उनको ब्लड अवेलेबल करवाना काबिले तारीफ है।
ऐसे समाज सेवी अपनी पब्लिसिटी ना चाहते हुए सिर्फ अपने कर्म में ध्यानरत रहते है ।
हम उन सभी लोगो का अभिनंदन करते है जो मीडिया के माध्यम से रोज अपने किस्से पब्लिश करवाते रहते है सत्य है पर कड़वा है ।
लेकिन ऐसे लोगो को भी उजागर करना मीडिया का कर्तव्य है।
मैं और मेरा समाचार चैनल मिस रुपाली कुराने का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हु और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु ।
संदीप शुक्ला
ग्वालियर,14 May 2020
संकटकाल के इस दौर में बहुत नायक नायिकाओं ने अपने फोटोज के माध्यम से यह उजागर किया कि हम गरीबो को रोटी तो दे रहे है पर एक चित्र के साथ जो कि लोगों को यह बताएगा कि हमने दान किया।
मगर समाज मे बहुत से ऐसे लोग भी है जो एक हाथ से दान देते है तो दूसरे हाथ को भी पता नही पड़ने देते ऐसी ही एक अद्भुत प्रतिभा की धनी रुपाली कुराने कोल्हापुर निवासी से आज फ़ोन से हुई परिचर्चा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि ,
सैकड़ो लोगो को रोज समझाइश देना की सरकार के नियमो का पालन कीजिये ,सोशल डिस्टेन्स के नियमो को समझाना गरीबो की प्रत्येक समस्या से अवगत होना
और उसका हर हाल में निवारण करना , समय समय पर ब्लड डोनेट कैम्प लगाना जिसके लिए भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है , फ़ोन आने पर तत्काल उनको ब्लड अवेलेबल करवाना काबिले तारीफ है।
ऐसे समाज सेवी अपनी पब्लिसिटी ना चाहते हुए सिर्फ अपने कर्म में ध्यानरत रहते है ।
हम उन सभी लोगो का अभिनंदन करते है जो मीडिया के माध्यम से रोज अपने किस्से पब्लिश करवाते रहते है सत्य है पर कड़वा है ।
लेकिन ऐसे लोगो को भी उजागर करना मीडिया का कर्तव्य है।
मैं और मेरा समाचार चैनल मिस रुपाली कुराने का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हु और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु ।