युवा ने गर्भवती महिला के लिए किया अपना रक्तदान
बड़वानी 22 मई /कुशवाह
युवा रक्तदान समिति बड़वानी के सदस्य श्री विशाल मसीह ने 1 गर्भवती महिला के लिये अपना रक्तदान कर मानव सेवा की मिशाल पेश की है। उल्लेखीनय है कि युवाओं द्वारा गठित
कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्य अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से सतत जुड़े रहते है। जब भी समिति के किसी सदस्य के पास जिला चिकित्सालय या मित्रो से किसी को रक्त की आवश्यकता की बात आती है, तब समिति का कोई न कोई सदस्य जिला चिकित्सालय पहुंचकर खुशी - खुशी अपना रक्तदान करता है।
बड़वानी 22 मई /कुशवाह
युवा रक्तदान समिति बड़वानी के सदस्य श्री विशाल मसीह ने 1 गर्भवती महिला के लिये अपना रक्तदान कर मानव सेवा की मिशाल पेश की है। उल्लेखीनय है कि युवाओं द्वारा गठित
कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्य अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे से सतत जुड़े रहते है। जब भी समिति के किसी सदस्य के पास जिला चिकित्सालय या मित्रो से किसी को रक्त की आवश्यकता की बात आती है, तब समिति का कोई न कोई सदस्य जिला चिकित्सालय पहुंचकर खुशी - खुशी अपना रक्तदान करता है।