चार्ज संभालते ही टीआई राजू रजक ने किया शहर भ्रमण, नागरिको से की लॉक डाउन पालन करने की अपील
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,19 May 2020
दतिया। नवागत इंदरगढ़ थाना प्रभारी राजू रजक ने थाने की कमान संभाल ली है। टीआई राजू रजक ने थाने की कमान संभालते ही पुलिस स्टाफ के साथ नगर का भ्रमण किया और नागरिको से सोशल सिस्टेंस एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। चार्ज संभालने के बाद नगर भ्रमण पर निकले टीआई राजू रजक का समाज सेवियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
टीआई राजू रजक ने कमान संभालते ही पैदल चलकर पूरे नगर का भ्रमण किया और लोगो को मास्क लगाने और सोसल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाईश दी। उन्हीने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगो को लॉक डाउन का पालन कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।
जिससे लोगो के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। पैदल मार्च शीतला माता मंदिर, भांडेर रोड, शीतला गंज, मेन बाजार, दतिया रोड से निकाला गया। पैदल मार्च में थाना प्रभारी राजू रजक, सब स्पेक्टर नंदिनी शर्मा, SI बी बी एस परिहार, ए एस आई कोक सिंह रावत, आरक्षक संतोष कुशवाह, ब्रजराज तोमर और पुलिस बल मौजूद रहा।
ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,19 May 2020
दतिया। नवागत इंदरगढ़ थाना प्रभारी राजू रजक ने थाने की कमान संभाल ली है। टीआई राजू रजक ने थाने की कमान संभालते ही पुलिस स्टाफ के साथ नगर का भ्रमण किया और नागरिको से सोशल सिस्टेंस एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। चार्ज संभालने के बाद नगर भ्रमण पर निकले टीआई राजू रजक का समाज सेवियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
टीआई राजू रजक ने कमान संभालते ही पैदल चलकर पूरे नगर का भ्रमण किया और लोगो को मास्क लगाने और सोसल डिस्टेंस का पालन करने की दी समझाईश दी। उन्हीने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगो को लॉक डाउन का पालन कराना पहली प्राथमिकता रहेगी।
जिससे लोगो के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। पैदल मार्च शीतला माता मंदिर, भांडेर रोड, शीतला गंज, मेन बाजार, दतिया रोड से निकाला गया। पैदल मार्च में थाना प्रभारी राजू रजक, सब स्पेक्टर नंदिनी शर्मा, SI बी बी एस परिहार, ए एस आई कोक सिंह रावत, आरक्षक संतोष कुशवाह, ब्रजराज तोमर और पुलिस बल मौजूद रहा।