पशु पक्षियों को भी भोजन देना अनिवार्य : शिल्पी सांघी
संदीप शुक्ला
ग्वालियर,09 May 20
आज सक्रिय समाज सेवक संगठन के द्वारा पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी मुहिम के दूसरे दिन भी संगठन के सदस्यो ने दुगने उत्साह के साथ मुहिम में भाग लिया जिसमे रश्मि सिंघल , निशा अग्रवाल , रेखा बंसल , सुमन श्रीवास , शशि शाह , मंजू संजीव जैन , मुकेश शर्मा , शैलेन्द्र भदौरिया , सरिता चौहान , प्रदीप डोंगरा , पुनीत परिहार , सविता गोयल , धर्मेन्द्र सिंह तोमर , नैना शर्मा , शुलभा मित्तल , साधना सेंगर , सम्भव जैन , आकाश बंसल और लक्ष्मी अग्रवाल आदि सदस्यो ने निस्वार्थ भाव से कार्य किया|
साथ ही हमारे संगठन के सम्मानीय सदस्य संदीप सिंह राठौड़ जी ने इस आपात कालीन परिस्थिति को संभालने और उससे लड़ने वाले हमारे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया इस पहल को पूरा करने में शिल्पी सांघी का महत्वपूर्ण स्थान है ।
संदीप शुक्ला
ग्वालियर,09 May 20
आज सक्रिय समाज सेवक संगठन के द्वारा पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी मुहिम के दूसरे दिन भी संगठन के सदस्यो ने दुगने उत्साह के साथ मुहिम में भाग लिया जिसमे रश्मि सिंघल , निशा अग्रवाल , रेखा बंसल , सुमन श्रीवास , शशि शाह , मंजू संजीव जैन , मुकेश शर्मा , शैलेन्द्र भदौरिया , सरिता चौहान , प्रदीप डोंगरा , पुनीत परिहार , सविता गोयल , धर्मेन्द्र सिंह तोमर , नैना शर्मा , शुलभा मित्तल , साधना सेंगर , सम्भव जैन , आकाश बंसल और लक्ष्मी अग्रवाल आदि सदस्यो ने निस्वार्थ भाव से कार्य किया|
साथ ही हमारे संगठन के सम्मानीय सदस्य संदीप सिंह राठौड़ जी ने इस आपात कालीन परिस्थिति को संभालने और उससे लड़ने वाले हमारे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया इस पहल को पूरा करने में शिल्पी सांघी का महत्वपूर्ण स्थान है ।