पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से अखण्डनगर व दोस्तपुर मण्डल में 270 गरीब परिवारों को वितरित की नमों राशन किट
भूपेंद्र सिंह✍️
सुलतानपुर,05 May 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा भेजी गई नमों राशन किट संसदीय क्षेत्र के कोने कोने में गरीबों व असहायों लोगों की मदद कर रही है।इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार द्वारा लाॅकडाउन के 42 वें दिन नमों राशन किट अखण्डनगर व दोस्तपुर क्षेत्र के 270 गरीब परिवारों के घरों में पहुँचाई गयी।
दूबेपुर ब्लाक के महावीरन हसनपुर में 110 गरीब परिवारों को नमों राशन किट उपलब्ध करायी। वही नौगवां रायताशी की वनवासी बस्ती में वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी राजेश द्विवेदी, शिवकुमार तिवारी, राम बहादुर सिंह के संयोजन में 20 गरीब परिवारों को नमों राशन किट वितरित की।
लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के सौजन्य से मामपुर एवं मदनपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिये 75 जरूरतमंद लोगों को गमछा वितरित किया गया। वही पखरौली धोपाप एवं शाहगढ़ मैं 80 गमछा वितरित किया गया।
भूपेंद्र सिंह✍️
सुलतानपुर,05 May 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा भेजी गई नमों राशन किट संसदीय क्षेत्र के कोने कोने में गरीबों व असहायों लोगों की मदद कर रही है।इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार द्वारा लाॅकडाउन के 42 वें दिन नमों राशन किट अखण्डनगर व दोस्तपुर क्षेत्र के 270 गरीब परिवारों के घरों में पहुँचाई गयी।
दूबेपुर ब्लाक के महावीरन हसनपुर में 110 गरीब परिवारों को नमों राशन किट उपलब्ध करायी। वही नौगवां रायताशी की वनवासी बस्ती में वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी राजेश द्विवेदी, शिवकुमार तिवारी, राम बहादुर सिंह के संयोजन में 20 गरीब परिवारों को नमों राशन किट वितरित की।
लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी के सौजन्य से मामपुर एवं मदनपुर में कोरोना वायरस से बचाव के लिये 75 जरूरतमंद लोगों को गमछा वितरित किया गया। वही पखरौली धोपाप एवं शाहगढ़ मैं 80 गमछा वितरित किया गया।