खजराना के डॉक्टर ख़ालिद खान ने कोरोना को हराने के लिए बताया कारगर नुस्ख़ा
कोरोना वायरस से बचना है तो रोजाना पियें जोशांदा
ताहिर कमाल सिद्दीकी
Indore 28 May 2020
मौजूदा वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रही हैं। सभी देश अपने नागरिकों को इस वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कोरोना एक ऐसा वायरस हैं जो लो इम्युनिटी वाले लोगों पर जल्दी अटैक कर रहा हैं। जिन लोगों की इम्युनिटी कम है वह इस वायरस की चपेट में आसानी से आ रहे हैं। तो इस वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि हमारी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहे।इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यूनानी चिकित्सा में जोशांदा काफी अच्छा माना जाता है।शहर के प्रसिद्ध यूनानी
चिकित्सक डॉक्टर ए. खालिद खान के मुताबिक कोरोना वायरस के दौर में वो ही शख्स आसानी से खतरनाक वायरस से बच सका है, जिसकी इम्यूनिटी बहुत अच्छी है या वो लोग जो इम्युनिटी को बेहतर करने के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई शख्स इस वायरस की चपेट में आ भी गया तो उसको ही सब से ज़्यादा नुकसान हुआ जिसकी इम्युनिटी कमज़ोर थी।
इम्युनिटी को ठीक रखने के लिए सब से ज़्यादा सही कॉन्सेप्ट यूनानी और आयुर्वेद में ही है।क्योंकि 5000 साल पहले ही यूनानीपैथी ने इम्युनिटी का तस्सवुर पेश किया था और तब से यूनानी विशेषज्ञ लगातार इस पर काम कर रहे हैं। आज के दौर की सब से बड़ी जरूरत हर इंसान की इम्युनिटी को दुरुस्त रखना है। जिसकी इम्युनिटी ठीक रहेगी वो ही वायरस की चपेट में आ कर भी ठीक हो सकता है लिहाजा अब यूनानी और आयुर्वेद डॉक्टर्स की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो आगे आ कर इसनियत के लिए काम करे और यूनानीपैथी में बोहतं अच्छी अच्छी दवाएं हैं। जो बगैर साइड इफ़ेक्ट के इम्युनिटी को बेहतर बनाती वो सभी दवाएं इसनियत की भलाई के लिए डॉक्टर खालिद लोगो को दे रहे हैं। उनके पास एक खास नुस्खा है जो इम्युनिटी को बेहतर बनाने के लिए वह लोगो को देते हैं। जिसे जोशांदा कहते हैं, उन्होंने इसका नुस्खा भी साझा किया-
नुस्खा :-
चोपचीनी 10 ग्राम, कुठ 20 ग्राम, मुलहेठी 30 ग्राम
लोंग 10 ग्राम, छोटी इलायची 15 ग्राम, गुडूची 30 ग्राम, अलसी बीज 15 ग्राम, बादाम 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम, हल्दी 10 ग्राम
इन सब को मिलाकर कूट ले और रोजाना 100 मिलीलीटर पानी मे 15 ग्राम इस नुस्खे को डाल कर उबाल लें। पानी जब 50 मिलीलीटर रहा जाए तो एक चमच शहद डाल कर सुबह और शाम पी लें।
इसके साथ चाहे तो
यूनिहरबस का सीरप इम्युएड 10 मिलीलीटर सुबह शाम ले सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. ए. खालिद खान से
8818808880 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कोरोना वायरस से बचना है तो रोजाना पियें जोशांदा
ताहिर कमाल सिद्दीकी
Indore 28 May 2020
मौजूदा वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रही हैं। सभी देश अपने नागरिकों को इस वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कोरोना एक ऐसा वायरस हैं जो लो इम्युनिटी वाले लोगों पर जल्दी अटैक कर रहा हैं। जिन लोगों की इम्युनिटी कम है वह इस वायरस की चपेट में आसानी से आ रहे हैं। तो इस वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि हमारी इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहे।इम्युनिटी बढ़ाने के लिए यूनानी चिकित्सा में जोशांदा काफी अच्छा माना जाता है।शहर के प्रसिद्ध यूनानी
चिकित्सक डॉक्टर ए. खालिद खान के मुताबिक कोरोना वायरस के दौर में वो ही शख्स आसानी से खतरनाक वायरस से बच सका है, जिसकी इम्यूनिटी बहुत अच्छी है या वो लोग जो इम्युनिटी को बेहतर करने के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। अगर कोई शख्स इस वायरस की चपेट में आ भी गया तो उसको ही सब से ज़्यादा नुकसान हुआ जिसकी इम्युनिटी कमज़ोर थी।
इम्युनिटी को ठीक रखने के लिए सब से ज़्यादा सही कॉन्सेप्ट यूनानी और आयुर्वेद में ही है।क्योंकि 5000 साल पहले ही यूनानीपैथी ने इम्युनिटी का तस्सवुर पेश किया था और तब से यूनानी विशेषज्ञ लगातार इस पर काम कर रहे हैं। आज के दौर की सब से बड़ी जरूरत हर इंसान की इम्युनिटी को दुरुस्त रखना है। जिसकी इम्युनिटी ठीक रहेगी वो ही वायरस की चपेट में आ कर भी ठीक हो सकता है लिहाजा अब यूनानी और आयुर्वेद डॉक्टर्स की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो आगे आ कर इसनियत के लिए काम करे और यूनानीपैथी में बोहतं अच्छी अच्छी दवाएं हैं। जो बगैर साइड इफ़ेक्ट के इम्युनिटी को बेहतर बनाती वो सभी दवाएं इसनियत की भलाई के लिए डॉक्टर खालिद लोगो को दे रहे हैं। उनके पास एक खास नुस्खा है जो इम्युनिटी को बेहतर बनाने के लिए वह लोगो को देते हैं। जिसे जोशांदा कहते हैं, उन्होंने इसका नुस्खा भी साझा किया-
नुस्खा :-
चोपचीनी 10 ग्राम, कुठ 20 ग्राम, मुलहेठी 30 ग्राम
लोंग 10 ग्राम, छोटी इलायची 15 ग्राम, गुडूची 30 ग्राम, अलसी बीज 15 ग्राम, बादाम 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम, हल्दी 10 ग्राम
इन सब को मिलाकर कूट ले और रोजाना 100 मिलीलीटर पानी मे 15 ग्राम इस नुस्खे को डाल कर उबाल लें। पानी जब 50 मिलीलीटर रहा जाए तो एक चमच शहद डाल कर सुबह और शाम पी लें।
इसके साथ चाहे तो
यूनिहरबस का सीरप इम्युएड 10 मिलीलीटर सुबह शाम ले सकते हैं।
विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. ए. खालिद खान से
8818808880 पर भी संपर्क किया जा सकता है।