महामारी के मद्देनजर लक्ष्य यही कि हर घर में हो सेनिटाइजर का छिड़काव
मोहल्लेवासियों ने व्यक्त किया आभार
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,07 May 2020
राजपुताना शौर्य फाउंडेशन के सरंक्षक अरिवंद सिंह राजा एडवोकेट के दिशा निर्देश में लॉकडाउन के छब्बीसवें दिन भी किशन पाठक पत्रकार की मांग पर प्रभात सिंह एडवोकेट एव युवा नेता समाजसेवी अनिल सिंह के नेतृत्व मे निराला नगर शिवपुरी कालोनी में एक बार फिर सेनेटाइजर का छिड़काव हुआ।
उमेश पांडये पूर्व सभासद के यहाँ से लेकर संजय पाठक बैंक मैनेजर के मकान से होते हुए करौंदिया चौराहा तक एव अतुल कुमार श्रीवास्तव बाबू सी०एम०एस० आफिस के मकान से लेकर हनुमान मंदिर की पूरी गली निराला नगर एव सिरवारा रोड पर पूर्व सभासद प्रत्यशी दीप सिंह के मोहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव किया । मोहल्ले वासियो को सन्देश भी दिया कि सोशल डिस्टन्स जरूर बनाये रखे । समय समय पर हाथों को जरूर धुले । मौके पर प्रभात सिह सजल सिंह ,आलोक सिंह, बसन्त सिंह,बृजेश सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे ।
मोहल्लेवासियों ने व्यक्त किया आभार
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,07 May 2020
राजपुताना शौर्य फाउंडेशन के सरंक्षक अरिवंद सिंह राजा एडवोकेट के दिशा निर्देश में लॉकडाउन के छब्बीसवें दिन भी किशन पाठक पत्रकार की मांग पर प्रभात सिंह एडवोकेट एव युवा नेता समाजसेवी अनिल सिंह के नेतृत्व मे निराला नगर शिवपुरी कालोनी में एक बार फिर सेनेटाइजर का छिड़काव हुआ।
उमेश पांडये पूर्व सभासद के यहाँ से लेकर संजय पाठक बैंक मैनेजर के मकान से होते हुए करौंदिया चौराहा तक एव अतुल कुमार श्रीवास्तव बाबू सी०एम०एस० आफिस के मकान से लेकर हनुमान मंदिर की पूरी गली निराला नगर एव सिरवारा रोड पर पूर्व सभासद प्रत्यशी दीप सिंह के मोहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव किया । मोहल्ले वासियो को सन्देश भी दिया कि सोशल डिस्टन्स जरूर बनाये रखे । समय समय पर हाथों को जरूर धुले । मौके पर प्रभात सिह सजल सिंह ,आलोक सिंह, बसन्त सिंह,बृजेश सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे ।