डी एम और एस पी ने कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,05 May 2020
जिलाधिकारी सी इन्दुमती और पुलिस अधीक्षक ने पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्थित कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया । किचन में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मास्क,गल्व्स, आदि का उपयोग करते हुये पाये गये। इसके अलावा सब्जियों व अन्य सामाग्री को भी चेक किया गया । खाने की गुणवत्ता भी उत्तम किस्म की पाई गयी। डी एम ने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वही शोसल मीडिया पर खबर प्रसारित हो रही है कि खाद विभाग ने लंभुआ तहसील के चिंतावनपुर और अर्जुनपुर गांव का निरीक्षण किया जो बंद मिला कम्युनिटी किचन। पीपी कमैचा ब्लॉक के कोथरा स्थित कम्युनिटी किचन से लिए गए सब्जी के नमूने। खाद्य अधिकारी दिनेश शुक्ला ने दिए मास्क व दस्ताने पहनकर पूड़ी सब्जी बनाने के निर्देश। स्वच्छता की विशेष हिदायत।
भूपेंद्र सिंह✍️
सुल्तानपुर,05 May 2020
जिलाधिकारी सी इन्दुमती और पुलिस अधीक्षक ने पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्थित कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया । किचन में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मास्क,गल्व्स, आदि का उपयोग करते हुये पाये गये। इसके अलावा सब्जियों व अन्य सामाग्री को भी चेक किया गया । खाने की गुणवत्ता भी उत्तम किस्म की पाई गयी। डी एम ने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वही शोसल मीडिया पर खबर प्रसारित हो रही है कि खाद विभाग ने लंभुआ तहसील के चिंतावनपुर और अर्जुनपुर गांव का निरीक्षण किया जो बंद मिला कम्युनिटी किचन। पीपी कमैचा ब्लॉक के कोथरा स्थित कम्युनिटी किचन से लिए गए सब्जी के नमूने। खाद्य अधिकारी दिनेश शुक्ला ने दिए मास्क व दस्ताने पहनकर पूड़ी सब्जी बनाने के निर्देश। स्वच्छता की विशेष हिदायत।