अजमेर मुस्लिम समुदाय का महापर्व आज
TCS News Network
25 May 2020
समुदाय के लोगों ने घरों में ही मनाई ईद, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 800 साल में पहली बार नहीं हुई नमाज अदा,
वहीं दरगाह दीवान के पुत्र पहुंचे दरगाह, दरगाह पहुंच कर अदा की नमाज, वहीं धार्मिक रस्म के साथ अदा की नमाज
अजमेर नोतपा का कहर शुरू होगा आज से
मौसम विभाग का पूर्वानुमान , पारा जा सकता है 45 डिग्री के पार,दिन भर लू के बाद रात भी होगी बेहद गर्म। नोतपा के अंतिम दिनों में अंधड़ व बारिश की भी रहेगी सम्भावना
अजमेर किशनगढ़ से नहीं हो रहा हैदराबाद फ्लाइट का संचालन
आंध्र सरकार की नहीं मिली इजाजत, 43 पैसेंजर कर रहे थे फ्लाइट का इंतजार, आखिरी समय में किया गया यह फैसला, जबकि दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट रहेगी निर्धारित समय पर।
जयपुर 2 माह बाद आज से शुरू हुई हवाई सेवा
हालांकि एयरलाइंस ने नहीं बढ़ाया ज्यादा हवाई किराया, दिल्ली के लिए 2800 से 3300 रुपए में मिल रही सीट, बेंगलुरु के लिए 5400 से 5600 रुपए किराया, हैदराबाद के लिए 6800 से 7400 रुपए लग रहा किराया
आगामी दिनों में भी किराए का यही ट्रेंड।
पेट्रोल, डीजल की दर यथावत
आज नहीं हुआ दरों में बदलाव, आज पेट्रोल 77.82 रुपए प्रति लीटर आज डीजल 70.35 रुपए प्रति लीटर।
जयपुर लॉकडौन में छूट से प्रदेश में बढ़ने लगा प्रदूषण
प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में, भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 के स्तर पर, अजमेर 119, अलवर 64, कोटा 80, पाली 95
उदयपुर 68, जोधपुर 107 के स्तर पर पहुंचा
जयपुर मुख्यमंत्री आवास पर अहम मीटिंग
मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग, क्वॉरंटीन को लेकर किए गए अहम फैसले, कल से शुरू होने वाली हवाई सेवा के मद्देनजर लिए फैसले, सरकार ने विशेष गाइड लाइन बनाने का लिया फैसला।
जयपुर एयर इंडिया ने रद्द की फ्लाइट 9I-843/687
दिल्ली से सुबह 6:45 बजे जयपुर आनी थी फ्लाइट, जयपुर से सुबह 7:35 बजे होनी थी आगरा के लिए रवाना, एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट, दिल्ली से आने वाले और आगरा जाने वाले यात्री परेशान
TCS News Network
25 May 2020
समुदाय के लोगों ने घरों में ही मनाई ईद, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 800 साल में पहली बार नहीं हुई नमाज अदा,
वहीं दरगाह दीवान के पुत्र पहुंचे दरगाह, दरगाह पहुंच कर अदा की नमाज, वहीं धार्मिक रस्म के साथ अदा की नमाज
अजमेर नोतपा का कहर शुरू होगा आज से
मौसम विभाग का पूर्वानुमान , पारा जा सकता है 45 डिग्री के पार,दिन भर लू के बाद रात भी होगी बेहद गर्म। नोतपा के अंतिम दिनों में अंधड़ व बारिश की भी रहेगी सम्भावना
अजमेर किशनगढ़ से नहीं हो रहा हैदराबाद फ्लाइट का संचालन
आंध्र सरकार की नहीं मिली इजाजत, 43 पैसेंजर कर रहे थे फ्लाइट का इंतजार, आखिरी समय में किया गया यह फैसला, जबकि दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट रहेगी निर्धारित समय पर।
जयपुर 2 माह बाद आज से शुरू हुई हवाई सेवा
हालांकि एयरलाइंस ने नहीं बढ़ाया ज्यादा हवाई किराया, दिल्ली के लिए 2800 से 3300 रुपए में मिल रही सीट, बेंगलुरु के लिए 5400 से 5600 रुपए किराया, हैदराबाद के लिए 6800 से 7400 रुपए लग रहा किराया
आगामी दिनों में भी किराए का यही ट्रेंड।
पेट्रोल, डीजल की दर यथावत
आज नहीं हुआ दरों में बदलाव, आज पेट्रोल 77.82 रुपए प्रति लीटर आज डीजल 70.35 रुपए प्रति लीटर।
जयपुर लॉकडौन में छूट से प्रदेश में बढ़ने लगा प्रदूषण
प्रदेश में आज सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में, भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 के स्तर पर, अजमेर 119, अलवर 64, कोटा 80, पाली 95
उदयपुर 68, जोधपुर 107 के स्तर पर पहुंचा
जयपुर मुख्यमंत्री आवास पर अहम मीटिंग
मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग, क्वॉरंटीन को लेकर किए गए अहम फैसले, कल से शुरू होने वाली हवाई सेवा के मद्देनजर लिए फैसले, सरकार ने विशेष गाइड लाइन बनाने का लिया फैसला।
जयपुर एयर इंडिया ने रद्द की फ्लाइट 9I-843/687
दिल्ली से सुबह 6:45 बजे जयपुर आनी थी फ्लाइट, जयपुर से सुबह 7:35 बजे होनी थी आगरा के लिए रवाना, एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट, दिल्ली से आने वाले और आगरा जाने वाले यात्री परेशान