मेघनगर बिना भेदभाव के संस्था द्वारा अब तक 900 परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री वितरण कि गई
सभी वर्ग के जरूरतमंद लोगो को वितरण की राशन सामग्री
रहीम शेरानी
झाबुआ,09 May 2020
मेघनगर कोविड-19 का प्रकोप पूरे विश्व में महामारी के रूप मे है, जिसके चलते सरकार द्वारा लाँक डाउन कर लोगों को उससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।लाँकडाउन की वजह से अधिकतर काम ठप पड़े हैं जिससे आर्थिक संकट के साथ-साथ दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री की भी किल्लत होने लगी है, इसी को ध्यान में रखते हुए कई समाज सेवी संस्थाएं ऐसे जरूरत मन परिवारों के लिए निशुल्क राशन वितरण कर सहयोग देने में पीछे नहीं हट रही। विगत गुरुवार को सहयोगी संस्था अजीम प्रेम जी फाउंडेशन,
समाज सेवी संस्था रायपुरिया एवं सारा सेवा संस्थान समिति मेघनगर द्वारा परिवारों को नि शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण मेघनगर एसडीएम पराग जैन की उपस्थिति में किया गया।
श्री जैन द्वारा उपस्थित लोगों को कोविड- 19 से बचाओ हेतु आवश्यक जानकारी दी एवं लाँक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही रहने की बात कही।
सारा सेवा संस्थान के माध्यम से अब तक 900 जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया, जिसमें मेघनगर ग्राम बडावली के सहारा कॉलोनी, जीवन ज्योति हॉस्पिटल पीछे वाली बस्ती, मेघनगर के आवास कॉलोनी, रंभापुर रोड, बड़ी मस्जिद के पास,
शेरानीपुरा, रेलवे क्रॉसिंग आदी के पास राशन सामग्री का वितरण संस्था द्वारा किया जा चुका है।
संस्था द्वारा अभी तक क्विंटलो खाद्य सामग्री वितरित कि गई है । संपूर्ण वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद कलसिंह भूरिया,
आशीष भाबोर, जय विक्रांत चारेल व जिमी निर्मल आदी का सराहनिय सहयोग रहा। जरूरतमंद लोगों ने राशन किट प्राप्त कर संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद शुक्रिया अदा करते हुए उनके हक में दुआएं खेर की है !
सभी वर्ग के जरूरतमंद लोगो को वितरण की राशन सामग्री
रहीम शेरानी
झाबुआ,09 May 2020
मेघनगर कोविड-19 का प्रकोप पूरे विश्व में महामारी के रूप मे है, जिसके चलते सरकार द्वारा लाँक डाउन कर लोगों को उससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।लाँकडाउन की वजह से अधिकतर काम ठप पड़े हैं जिससे आर्थिक संकट के साथ-साथ दैनिक उपयोगी खाद्य सामग्री की भी किल्लत होने लगी है, इसी को ध्यान में रखते हुए कई समाज सेवी संस्थाएं ऐसे जरूरत मन परिवारों के लिए निशुल्क राशन वितरण कर सहयोग देने में पीछे नहीं हट रही। विगत गुरुवार को सहयोगी संस्था अजीम प्रेम जी फाउंडेशन,
समाज सेवी संस्था रायपुरिया एवं सारा सेवा संस्थान समिति मेघनगर द्वारा परिवारों को नि शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण मेघनगर एसडीएम पराग जैन की उपस्थिति में किया गया।
श्री जैन द्वारा उपस्थित लोगों को कोविड- 19 से बचाओ हेतु आवश्यक जानकारी दी एवं लाँक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही रहने की बात कही।
सारा सेवा संस्थान के माध्यम से अब तक 900 जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया, जिसमें मेघनगर ग्राम बडावली के सहारा कॉलोनी, जीवन ज्योति हॉस्पिटल पीछे वाली बस्ती, मेघनगर के आवास कॉलोनी, रंभापुर रोड, बड़ी मस्जिद के पास,
शेरानीपुरा, रेलवे क्रॉसिंग आदी के पास राशन सामग्री का वितरण संस्था द्वारा किया जा चुका है।
संस्था द्वारा अभी तक क्विंटलो खाद्य सामग्री वितरित कि गई है । संपूर्ण वितरण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद कलसिंह भूरिया,
आशीष भाबोर, जय विक्रांत चारेल व जिमी निर्मल आदी का सराहनिय सहयोग रहा। जरूरतमंद लोगों ने राशन किट प्राप्त कर संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद शुक्रिया अदा करते हुए उनके हक में दुआएं खेर की है !