कोरोना वॉरियर्स प्रधान आरक्षक के शोक निवारण कार्यक्रम में पुलिस परिवार ने की शिरकत
थाना प्रभारी ने की पगड़ी रस्म परिवार को दी दुख से उबरने की सांत्वना
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,27 May 2020
मेघनगर विकासखंड के ग्राम रंभापुर पिछले दिनों कोविड-19 महामारी रोकथाम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण खतेडिया का निधन दिनांक 16 को झाबुआ में ही हो गया था।जिसके बाद उनके ग्रह ग्राम रंभापुर में आकर अंतिम संस्कार किया गया था वे अपने पीछे अपनी पत्नी शकुंतला खतेडिया , दो पुत्री माया और विनीत जो कि विवाहित है व एक पुत्र मनीष खतेडिया जो घर पर ही रह रहा है को छोड़कर चले गए।
प्रभु मिलन नारायण खतेडिया का शोक निवारण आयोजन में पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के प्रतिनिधि के रूप में थाना प्रभारी मेघनगर श्रीमती कौशल्या चौहान एव रंभापुर चौकी प्रभारी श्री हरिसिंह चुंडावत ,हीरालाल मालीवाल,
मुकेश, शेलेन्द्र रघुवासी,एव समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा उनके निवास पर जाकर परिवार को सांत्वना एव उनके पुत्र मनीष खतेडिया को पगड़ी बांधकर रश्म अदा की एव परिवार के वरिष्ठ सदस्य
श्री डॉक्टर बसंतसिंह खतेडिया को भी पगड़ी बंधाकर उनके परिवार का सम्मान किया इस मौके पर मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने पत्नी को ढांढस बंधाया एव सांत्वना प्रदान की इस मौके पर उनके अनुज नरेंद्र खतेडिया और गजेंद्र खतेडिया चंद्रपाल खतेडिया फोजमाल खतेडिया एव समस्त खतेडिया परिवार उपस्थित रहा।
गमी के आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन एव मास्क लगाकर परिवार जनों ने अलप संख्या में सहभागिता प्रदान की। व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मोन एवं परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की।
थाना प्रभारी ने की पगड़ी रस्म परिवार को दी दुख से उबरने की सांत्वना
ब्यूरोचीफ रहीम शेरानी
झाबुआ,27 May 2020
मेघनगर विकासखंड के ग्राम रंभापुर पिछले दिनों कोविड-19 महामारी रोकथाम में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण खतेडिया का निधन दिनांक 16 को झाबुआ में ही हो गया था।जिसके बाद उनके ग्रह ग्राम रंभापुर में आकर अंतिम संस्कार किया गया था वे अपने पीछे अपनी पत्नी शकुंतला खतेडिया , दो पुत्री माया और विनीत जो कि विवाहित है व एक पुत्र मनीष खतेडिया जो घर पर ही रह रहा है को छोड़कर चले गए।
प्रभु मिलन नारायण खतेडिया का शोक निवारण आयोजन में पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के प्रतिनिधि के रूप में थाना प्रभारी मेघनगर श्रीमती कौशल्या चौहान एव रंभापुर चौकी प्रभारी श्री हरिसिंह चुंडावत ,हीरालाल मालीवाल,
मुकेश, शेलेन्द्र रघुवासी,एव समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा उनके निवास पर जाकर परिवार को सांत्वना एव उनके पुत्र मनीष खतेडिया को पगड़ी बांधकर रश्म अदा की एव परिवार के वरिष्ठ सदस्य
श्री डॉक्टर बसंतसिंह खतेडिया को भी पगड़ी बंधाकर उनके परिवार का सम्मान किया इस मौके पर मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने पत्नी को ढांढस बंधाया एव सांत्वना प्रदान की इस मौके पर उनके अनुज नरेंद्र खतेडिया और गजेंद्र खतेडिया चंद्रपाल खतेडिया फोजमाल खतेडिया एव समस्त खतेडिया परिवार उपस्थित रहा।
गमी के आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन एव मास्क लगाकर परिवार जनों ने अलप संख्या में सहभागिता प्रदान की। व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मोन एवं परिवार को दुख सहन करने की प्रार्थना की।