दस हजार 938 यात्रियों को तहसीलों से 393 बसों से अन्य गन्तव्य तक पहुंचाया गया
2 हजार 185 मजदूरों को अन्य राज्यों में पहुंचाया व 5 हजार 664 को लाया गया
इस कार्य में प्रशासन के साथ एनजीओ व सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया
रहीम शेरानी
भोपाल,27 May 2020
मंदसौर जिले में लोक डाउन होने से वर्तमान आज दिनांक तक जिले से अन्य स्थानों पर 10 हजार 938 मजदूरों को 393 बसों के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाया गया।
जिसके अंतर्गत मल्हारगढ़ से 6 हजार 267, दलोदा से 654, सीतामऊ से 459, सुवासरा से 338, शामगढ़ से 1 हजार 594, गरोठ से 530 व भानपुरा से 1 हजार 96 यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
इसके साथ ही लॉक डाउन के पश्चात जिले से अन्य राज्यों के अंतर्गत जिसमें राजस्थान, गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र कर्नाटक हैदराबाद छत्तीसगढ़ उड़ीसा हिमाचल प्रदेश केरल गोवा तेलंगाना दमन तमिलनाडु दिल्ली आंध्रप्रदेश कोलकाता राज्यों में 2 हजार 185 मजदूरों को पहुंचाया गया एवं अन्य राज्यों से मंदसौर जिले में भी 5 हजार 664 मजदूर आये।
2 हजार 185 मजदूरों को अन्य राज्यों में पहुंचाया व 5 हजार 664 को लाया गया
इस कार्य में प्रशासन के साथ एनजीओ व सामाजिक संगठनों ने भी सहयोग किया
रहीम शेरानी
भोपाल,27 May 2020
मंदसौर जिले में लोक डाउन होने से वर्तमान आज दिनांक तक जिले से अन्य स्थानों पर 10 हजार 938 मजदूरों को 393 बसों के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाया गया।
जिसके अंतर्गत मल्हारगढ़ से 6 हजार 267, दलोदा से 654, सीतामऊ से 459, सुवासरा से 338, शामगढ़ से 1 हजार 594, गरोठ से 530 व भानपुरा से 1 हजार 96 यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
इसके साथ ही लॉक डाउन के पश्चात जिले से अन्य राज्यों के अंतर्गत जिसमें राजस्थान, गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र कर्नाटक हैदराबाद छत्तीसगढ़ उड़ीसा हिमाचल प्रदेश केरल गोवा तेलंगाना दमन तमिलनाडु दिल्ली आंध्रप्रदेश कोलकाता राज्यों में 2 हजार 185 मजदूरों को पहुंचाया गया एवं अन्य राज्यों से मंदसौर जिले में भी 5 हजार 664 मजदूर आये।