ब्यूरोचीफ संदीप शुक्ला
ग्वालियर,21 May 2020
मानवता की सेवा में पुनः एक और कदम बढ़ाते हुए कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहा देश मे हाहाकार मचा हुआ है वही गरीबो की हालत लोकडौन के कारण अत्यंत खराब हो गई है तथा मुख्य रूप से मजदूर वर्ग को भूख प्यास के कारण मरने की नौबत आ गई है एवं वे पलायन के लिए मजबूर होकर अपने अपने गांव की ओर पलायन कर रहे है उनको आज लगातार पांचवे दिवस संभागीय सेनानी ग्वालियर चम्बल संभाग महोदया के निर्देशन व मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर अल्ला वेळी चौकी पर मजदूरों/लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते व कराते हुये सैनिटाइज करा कर नाश्ता,ओआरएस के पाउच, केले, बिसकिट्स, नमकीन,ककड़ी,ठंडा शर्बत आदि का वितरण किया गया।
इसके साथ ही औरतो और बच्चो के साथ साथ जरूरतमंदों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरण किया गया।
Sderf मुरैना के जवानों द्वारा घायलो के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई थी इस अवसर पर संभागीय सेनानी श्रीमती संगीता शाक्य मैडम,ज़िला सेनानी अजय सिंह कश्यप सेनिको का भरपूर सहयोग रहा। सादर सूचनार्थ