जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के आरोपों पर यह दिया जवाब।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,28 May 2020
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के आरोपों पर अपना निम्न स्पष्टीकरण दिया है:- इमाद साहब,पहली बात तो कांग्रेस मशीन का विरोध नही किया,आप हर बात पर राजनीतिक रोटिया सेकने के प्रयास में लग जाते हो।
बात ये थी कि मशीन लाने की घोषणा हुई,पहले सांसद महोदय के पीए ने प्रेस नोट जारी किया कि सांसद महोदय के प्रयास से..?
कुछ देर में पूर्व मंत्री के पीए ने.?
कांग्रेस ने ये कहा कि मशीन आई नही ओर श्रेय लेने की होड़ चालू ?
दूसरा -मात्र मशीन लाने से समस्या हल नही होती,मशीन चलाने के लिए एमडी(माइक्रो बायोलॉजी) की आवश्यकता है,वो कहा से लाओगे।
ये ऐसी समस्या है जिससे प्रशासन को भी दो चार होना पड़ेगा।
ओर आपने फ़ौरन नंदू भैय्या के यहां नंबर बढ़ाने को कुछ भी लिख दिया।
कांग्रेस जनहित के किसी काम मे टांग नही अड़ाती.?
अगर कोई अच्छे काम करता है बधाई..?
गत दिवस ज्ञानेश्वर भाई को हमने खुल कर आभार व्यक्त किया।
मशीन लाने के लिए नंदू भैय्या का भी आभार।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,28 May 2020
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन में मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के आरोपों पर अपना निम्न स्पष्टीकरण दिया है:- इमाद साहब,पहली बात तो कांग्रेस मशीन का विरोध नही किया,आप हर बात पर राजनीतिक रोटिया सेकने के प्रयास में लग जाते हो।
बात ये थी कि मशीन लाने की घोषणा हुई,पहले सांसद महोदय के पीए ने प्रेस नोट जारी किया कि सांसद महोदय के प्रयास से..?
कुछ देर में पूर्व मंत्री के पीए ने.?
कांग्रेस ने ये कहा कि मशीन आई नही ओर श्रेय लेने की होड़ चालू ?
दूसरा -मात्र मशीन लाने से समस्या हल नही होती,मशीन चलाने के लिए एमडी(माइक्रो बायोलॉजी) की आवश्यकता है,वो कहा से लाओगे।
ये ऐसी समस्या है जिससे प्रशासन को भी दो चार होना पड़ेगा।
ओर आपने फ़ौरन नंदू भैय्या के यहां नंबर बढ़ाने को कुछ भी लिख दिया।
कांग्रेस जनहित के किसी काम मे टांग नही अड़ाती.?
अगर कोई अच्छे काम करता है बधाई..?
गत दिवस ज्ञानेश्वर भाई को हमने खुल कर आभार व्यक्त किया।
मशीन लाने के लिए नंदू भैय्या का भी आभार।