नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा फायर फाइटर से किया गया सैनिटाइजर छिड़काव।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,25 May 2020
नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा दिनांक 25/05/2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने के लिए
नगर के वार्ड क्रं. 10,05,12,13,09 में विशेष साफ.सफाई कराकर इनमें सैनेटाइजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकाव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर फायटर वाहन से सैनेटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है।
नगर को कोरोना वायरस (कोविड-19) से दूर रखने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्रसिंह सिकरवार ने सभी नगरिकों से अपील की है
कि अपने घरों में ही रहे एवं लाकडाउन का पालन करें।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,25 May 2020
नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा दिनांक 25/05/2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने के लिए
नगर के वार्ड क्रं. 10,05,12,13,09 में विशेष साफ.सफाई कराकर इनमें सैनेटाइजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकाव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर फायटर वाहन से सैनेटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है।
नगर को कोरोना वायरस (कोविड-19) से दूर रखने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्रसिंह सिकरवार ने सभी नगरिकों से अपील की है
कि अपने घरों में ही रहे एवं लाकडाउन का पालन करें।