रास्तीपुरा, वार्ड नम्बर 38 में सनेटराइज का छिड़काव करवाने की मांग की वार्ड वासियों ने
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,06 May 2020
मीडिया के महत्वपूर्ण सदस्य निलेश महाजन ने बताया कि वार्ड नंबर 38, रास्तीपूरा, बुरहानपुर में सेनीटैराइज्ड का छिड़काव नहीं हो रहा है। रस्तीपुरा वार्ड के समस्त निवासियों ने संक्रमण को देखते हुए आयुक्त महोदय, नगर पालिक निगम, बुरहानपुर से महोदय आपसे निवेदन की रास्तीपुरा क्षेत्र में अभी तक सेनेटराइज का छिड़काव नही हुआ है वार्ड वासी संक्रमण को देखते हुए निवेदन किया है कि जिस प्रकार पूर्व में आपने मच्छरों की दवाई का छिड़काव करवाया था, उसी तरह वार्ड को सीनेटेराइज्ड कराने हेतु निवेदन किया है। मीडिया से जुड़े और सदस्य राकेश पूर्वे ने भी संजय नगर क्षेत्र में सैनैटेराइज्ड छिड़काव की मांग की है।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,06 May 2020
मीडिया के महत्वपूर्ण सदस्य निलेश महाजन ने बताया कि वार्ड नंबर 38, रास्तीपूरा, बुरहानपुर में सेनीटैराइज्ड का छिड़काव नहीं हो रहा है। रस्तीपुरा वार्ड के समस्त निवासियों ने संक्रमण को देखते हुए आयुक्त महोदय, नगर पालिक निगम, बुरहानपुर से महोदय आपसे निवेदन की रास्तीपुरा क्षेत्र में अभी तक सेनेटराइज का छिड़काव नही हुआ है वार्ड वासी संक्रमण को देखते हुए निवेदन किया है कि जिस प्रकार पूर्व में आपने मच्छरों की दवाई का छिड़काव करवाया था, उसी तरह वार्ड को सीनेटेराइज्ड कराने हेतु निवेदन किया है। मीडिया से जुड़े और सदस्य राकेश पूर्वे ने भी संजय नगर क्षेत्र में सैनैटेराइज्ड छिड़काव की मांग की है।