पत्रकार मनोज यादव के भ्राता एवं बुरहानपुर की कई बड़ी आग बुझाने वाले श्री यादव नही रहे
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,28 May 2020
में विगत 3 दशक से हुए कई बड़े अग्निकांडों को बुझवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर निगम के अग्निश्मन विभाग के नियंत्रण कक्ष के वर्षो प्रभारी रहे सेवानिवृत्त सुरेशचंद यादव का बुधवार को निधन हो गया है। कल अचानक तेज बुखार आने और सांस लेने में तकलीफ होने पर यादव को शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली।
नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रमेशचंद शुक्ला ने बताया कि टेक्समों पाईप फेक्ट्री, सीताराम सिलक मिल, सिंधी कपडा मार्केट और कई जीनिंग-प्रेसिंग इकाईयों में हुए अग्निकांड सहित दो बार हुए बडे सांप्रदायिक हिंसा में हुई व्यापक आगजनी के दौरान आग बुझवाने में यादव की महती भूमिका रही है। पूर्व नगर निगम प्रशासक कृष्णपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि कई बडी आगजनी के दौरान आग बुझवाने में उनकी सेवाएं सराहनीय थी। पूर्व अग्निशमन विभाग के अधीक्षक दिनेशचंद्र तिवारी ने बताया कि छोटे पद पर होने पर भी परदे के पीछे रहकर कई अग्निकांडों को बुझवाने के दौरान सीमित साधानों से व्यवस्था जुटवाने में उनका कार्य कई बार बडा सराहनीय रहा है।
आप नगर के बुजुर्ग पत्रकार स्वर्गीय मोहनचंद मास्टर के सुपुत्र एवं प्रख्यात पत्रकार मनोज यादव के बड़े भाई थे।
ब्यूरोचीफ महेलका अंसारी
बुरहानपुर,28 May 2020
में विगत 3 दशक से हुए कई बड़े अग्निकांडों को बुझवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर निगम के अग्निश्मन विभाग के नियंत्रण कक्ष के वर्षो प्रभारी रहे सेवानिवृत्त सुरेशचंद यादव का बुधवार को निधन हो गया है। कल अचानक तेज बुखार आने और सांस लेने में तकलीफ होने पर यादव को शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली।
नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रमेशचंद शुक्ला ने बताया कि टेक्समों पाईप फेक्ट्री, सीताराम सिलक मिल, सिंधी कपडा मार्केट और कई जीनिंग-प्रेसिंग इकाईयों में हुए अग्निकांड सहित दो बार हुए बडे सांप्रदायिक हिंसा में हुई व्यापक आगजनी के दौरान आग बुझवाने में यादव की महती भूमिका रही है। पूर्व नगर निगम प्रशासक कृष्णपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि कई बडी आगजनी के दौरान आग बुझवाने में उनकी सेवाएं सराहनीय थी। पूर्व अग्निशमन विभाग के अधीक्षक दिनेशचंद्र तिवारी ने बताया कि छोटे पद पर होने पर भी परदे के पीछे रहकर कई अग्निकांडों को बुझवाने के दौरान सीमित साधानों से व्यवस्था जुटवाने में उनका कार्य कई बार बडा सराहनीय रहा है।
आप नगर के बुजुर्ग पत्रकार स्वर्गीय मोहनचंद मास्टर के सुपुत्र एवं प्रख्यात पत्रकार मनोज यादव के बड़े भाई थे।