इराक़, सेना के हवाई हमले में दाइश के 13 आतंकी ढेर
Sajjad Ali Nayane
21 April 2020
इराक़ी सेना के हवाई हमले में दाइश के 13 आतंकी मारे गये हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने सलाहुद्दीन प्रांत में दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें 13 दाइश के आतंकी मारे गये।
सलाहुद्दीन प्रांत के कमान्डर ने रविवार को बताया कि सेना के युद्धक विमानों ने इस आप्रेशन के दौरान दाइश के आतंकियों के गुप्त ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया।
इराक़ी सेना ने पिछले सप्ताह भी करकूक प्रांत में दाइश के उन ठिकानों को निशाना बनाया था जहां से आए दिन सेना और आम नागरिकों पर हमले होते रहते हैं।
इराक़ में दाइश की तथाकथित ख़िलाफ़त की समाप्ति के बाद भी कुछ आतंकी इधर उधर छुपे हुए हैं और वे आए दिन सेना और आम नागरिकों पर हमले करते रहते हैं।
Sajjad Ali Nayane
21 April 2020
इराक़ी सेना के हवाई हमले में दाइश के 13 आतंकी मारे गये हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने सलाहुद्दीन प्रांत में दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें 13 दाइश के आतंकी मारे गये।
सलाहुद्दीन प्रांत के कमान्डर ने रविवार को बताया कि सेना के युद्धक विमानों ने इस आप्रेशन के दौरान दाइश के आतंकियों के गुप्त ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया।
इराक़ी सेना ने पिछले सप्ताह भी करकूक प्रांत में दाइश के उन ठिकानों को निशाना बनाया था जहां से आए दिन सेना और आम नागरिकों पर हमले होते रहते हैं।
इराक़ में दाइश की तथाकथित ख़िलाफ़त की समाप्ति के बाद भी कुछ आतंकी इधर उधर छुपे हुए हैं और वे आए दिन सेना और आम नागरिकों पर हमले करते रहते हैं।